भिलाई। दुर्ग के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (Hemchand Yadav University) की वेबसाइट सोमवार को हैक हो गई। सोमवार को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक रही और इस दौरान हैकर्स ने अंग्रेजी में अपशब्दों से भरी टिप्पणियां की और धमकी भरे पोस्ट भी किए। हैकर्स ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर हमले का जिक्र किया गया। वेबसाइट हैक होने की जानकारी मिलने के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन में हड़कंप मच गया। इसके बाद इस मामले में साइबर सेल को सूचना दी गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग यूनिवर्सिटी की वेबसाइट सोमवार को हैकर्स के कब्जे में चली गई। काफी देर तक हैकर्स वेबसाइट में अपशब्ध लिखते रहे। इस दौरान एक पोस्ट धमकी भरा भी था। एक पोस्ट में लिखा था कि अगली बार अगर तुमने हमारी सीमाओं या साइबर स्पेस पर हमला करने की कोशिश की, तो हम तुम्हें ऐसी’। इस तरह का पोस्ट आने के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इसकी शिकायत साइबर सेल में की है। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले के तार पाक से जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल जांच जारी है।

The post हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी का वेबसाइट हैक, हैकर्स ने किए भारत-पाक से संबंधित पोस्ट… अपशब्ध भी लिखे appeared first on ShreeKanchanpath.