पटना ए.। बिहार के कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के दूसरे आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। पटना सिटी में आरोपी का सुराग मिलने के बाद पुलिस उसके घर पहुंची थी। इससे पहले की पुलिस पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लेती उसने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें आरोपी ढेर हो गय। यह एनकाउंटर मंगलवार तड़के 4 बजे एनकाउंटर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पटना सिटी SSP सहित बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से 1 पिस्टल, गोली और खोखा बरामद किया गया है। विकास उर्फ राजा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि विकास उर्फ राजा मालसलामी इलाके में रहता था। बताया जा रहा है कि राजा ने ही शूटर उमेश यादव को हथियार दिया था।

पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा का कहना है कि राजा पर पहले से कई मामले दर्ज थे। कई हत्याओं में उसका नाम सामने आ चुका था। वह शूटर भी था। पुलिस उससे पूछताछ करने पहुंची थी तो उसने फायरिंग शुरू कर दी थी। जवाबी फायरिंग में वह ढेर हो गया। पटना पुलिस ने दो पहिया वाहन, हथियार और सुपारी के रूप में दिए गये लगभग तीन लाख रुपए भी बरामद किए हैं।

The post गोपाल खेमका हत्याकांड : दूसरा आरोपी एनकाउंटर में ढेर, पूछताछ करने गई तो करने लगा था फायरिंग appeared first on ShreeKanchanpath.