Blog

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, सेक्टर-9 हनुमान मंदिर में विधायक रिकेश चढ़ाएंगे 2 तोला सोने का टीका

एमएलए के संकल्प अनुरूप मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ भी होगा

भिलाई। अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की आज पहली सालगिरह है। इस मौके पर अयोध्या की तर्ज पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा भिलाई के सेक्टर-9 स्थित हनुमान मंदिर में भव्य आयोजन की तैयारी की गई है। यहां आज शाम 7 बजे से हनुमानजी का विशेष अभिषेक और महाआरती में हजारों भक्तगण शामिल होंगे। वैशाली नगर विधायक श्री सेन ने बताया कि मंदिर को फूलों से सजाया गया है। शाम 7 बजे से हनुमानजी के अभिषेक और पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। हनुमानजी को 2 तोले का टीका भी आज महाआरती के दौरान चढ़ाया जाएगा।

विधायक रिकेश सेन ने कहा कि हिंदू कैलेंडर के मुताबिक शनिवार को अयोध्या में तिथि के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ है। प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या एक बार फिर चमक दमक रही है। प्राण प्रतिष्ठा की पहली सालगिरह पर अयोध्या फिर से सज-धज कर तैयार है। पिछले साल 22 जनवरी को कूर्म द्वादशी के दिन रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजे थे, लेकिन इस बार कूर्म द्वादशी आज यानि 11 जनवरी को है इसलिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने हिंदू कैलेंडर के मुताबिक आज रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने का फैसला लिया है। इसी तर्ज पर भिलाई के सेक्टर-9 हनुमान मंदिर में भव्य अभिषेक और हवन पूजन के साथ महाआरती होगी।

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पुरषोत्तम देवांगन ने बताया कि शनिवार को इस विशेष अवसर पर हनुमान मंदिर परिसर के विशेष सौंदर्यीकरण का कार्य भी वैशाली नगर विधायक के निज प्रयास से शुरू हो रहा है। बहुत जल्द भिलाई के भक्तजनों को सेक्टर-9 का हनुमान मंदिर प्रांगण सभी सुविधाओं से परिपूर्ण रूप में देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व हनुमानजी का टीका 2 ग्राम का था।आज ही विधायक रिकेश सेन द्वारा हनुमानजी को 2 तोला सोने का टीका चढ़ाया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर आज हनुमानजी का भव्य अभिषेक होगा। हवन पूजन और महाआरती में हजारों की संख्या में भक्तगण पवनपुत्र का दर्शन करेंगे। संगीतमय इस आयोजन में कान्हाजी महाराज सहित मंदिर के सभी आचार्यगण शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। आज इस आयोजन के साथ ही विधायक श्री सेन द्वारा मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण का संकल्प भी फलीभूत होने जा रहा है। पूरे परिसर का कायाकल्प कर यहां भक्तगणों को व्यवस्थित दर्शन लाभ के साथ ही विशेष साथ सज्जा के साथ बहुत जल्द यह प्रांगण दिखाई देगा। आज पूजा अर्चना के साथ ही विकास कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

The post अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, सेक्टर-9 हनुमान मंदिर में विधायक रिकेश चढ़ाएंगे 2 तोला सोने का टीका appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button