भिलाई। दुर्ग कोतवाली थाना के सदर बाजार इलाके में रविवार की सुबह दो अलग-अलग मोटर साइकिल पर सवार चार युवकों ने बुजुर्ग महिला के चार कंगन उड़ा दिए। महिला के पास पहुंचकर चारों ने कहा आगे हत्या हो गई है और हम पुलिस वाले हैं और इसलिए कंगन उतारकर रख लो। बुजुर्ग महिला ने कंगन उतारे तो चारों उसे लेकर रफुचक्कर हो गए। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला शीला जैन ( 62 ) भोई पारा की रहने वाली है। रविवार की सुबह वह मंदिर से अपने घर जा रही थी। इस बीच लगभग 9:30 बजे राम मंदिर के पास दो अलग-अलग मोटर साइकिल पर सवार चार युवकों ने उन्हें रोका और खुद को पुलिस वाले बताकर कहा कि आगे हत्या की घटना हो गई है आप पहने हुए सोने के कंगन को निकालकर सुरक्षित रख लें।

इस दौरान एक युवक ने लिफाफा दिया कंगन को रखने की सलाह दी। बुजुर्ग महिला उनके बहकावे में आ गई और अपने दोनों हाथों में पहने हुए सोने के चार कंगन निकालकर लिफाफा में रखने दे दिया। तभी लिफाफे में कंगन लेकर चारों युवक मोटर साइकिल से भाग निकले। वारदात की जानकारी मिलते ही दुर्ग कोतवाली थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पीड़िता महिला से जानकारी लेकर पुलिस ने घटनास्थल और उसके आसपास के इलाकों की जांच की। पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली। पुलिस ने आरोपियों का हुलिया बताकर नाकेबंदी भी की। सभी पीसीआर टीमों को भी अलर्ट कर दिया। पुलिस ने आसपास नाकेबंदी कर दी और सीसी टीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

The post Breaking News : खुद को पुलिस बताकर बुजुर्ग महिला के कंगन ले भागे बदमाश, बोले- आगे हत्या हो गई, इसलिए कंगन संभाल लो appeared first on ShreeKanchanpath.