मेहंदी लगाना भारतीय परंपरा का एक अहम हिस्सा है, खासकर जब बात हो किसी शादी या त्योहार की. हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं अक्सर बैक हैंड पर सुंदर-सुंदर डिजाइन लगवाना पसंद करती हैं. बैक हैंड मेहंदी डिजाइन (Back Hand Mehndi Design) न केवल देखने में बेहद आकर्षक लगती है, बल्कि आपकी पूरी लुक में ट्रेडिशनल टच भी जोड़ती है.यहां हम आपके लिए लाए हैं 10 बेहतरीन बैक हैंड मेहंदी डिजाइन्स, जो हर मौके पर आपकी स्टाइल को बनाएंगे खास.इस डिजाइन में फूल, बेल और पत्तियों का सुंदर संयोजन होता है. इसे बैक हैंड पर लगाना बेहद आसान होता है और ये हाथों को लंबा दिखाता है.अगर आप कुछ यूनिक चाहती हैं तो जालीदार पैटर्न वाला डिजाइन परफेक्ट है. यह डिज़ाइन आपके हाथों को एक रॉयल और क्लासी लुक देता है.इस डिजाइन में फूलों की एक बेल कलाई से लेकर उंगलियों तक बनाई जाती है. यह बेहद सिंपल और एलिगेंट लगता है.अगर आपको सिंपल लुक चाहिए तो केवल उंगलियों के टॉप पर मेहंदी लगाना एक अच्छा विकल्प है. यह मॉडर्न और मिनिमल लुक देता है.
मंडला आर्ट आजकल ट्रेंड में है. गोलाकार डिजाइन जो हथेली के पीछे केंद्र में बनता है, वह आपके हाथों को एक आकर्षक लुक देता है.अगर आप दुल्हन बनने जा रही हैं तो आपके लिए यह डिज़ाइन एकदम परफेक्ट है. इसमें गहराई से भरे हुए मोटिफ्स, फूल, डोला-बारात या राजा-रानी के चित्र शामिल होते हैंइस डिजाइन में आधा गोल पैटर्न हथेली के किनारे से शुरू होकर ऊंगलियों तक जाता है. यह पारंपरिक और मॉडर्न दोनों लुक देता है.पैस्ली यानी आम के आकार की डिजाइन हमेशा से फेवरेट रही है. इसे अलग-अलग आकार और पैटर्न में बैक हैंड पर लगाना बहुत ही सुंदर लगता हैइस डिजाइन में ऐसा लगता है जैसे आपने हाथ में ब्रेसलेट या कड़ा पहन रखा हो. यह खासकर युवतियों के बीच बहुत लोकप्रिय है.अगर आप अपने पार्टनर का नाम मेहंदी में छुपाना चाहती हैं तो यह डिजाइन सबसे बेस्ट है. इसमें नाम या इनिशियल को सुंदर डिजाइन में छिपाया जाता है.चाहे त्योहार हो, शादी हो या कोई खास मौका, बैक हैंड मेहंदी डिजाइन आपके लुक को परफेक्ट बनाते हैं. ऊपर दिए गए 10 डिजाइन्स में से कोई भी चुनें और अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ाएं.