देश दुनिया

अंगूठा बतलाता है आपके स्वभाव के बारे में कई गहरे राज, जानें क्या है आपके अंदर छुपी हुई खूबियां

अपने डेली रूटीन में हमारा सामना कई तरह के लोगों से होता है। यह सभी स्वभाव और व्यक्तित्व से अलग-अलग होते हैं। कोई कोमल और सरल व्यक्तित्व का होता है, तो कोई गुस्सैल किस्म का रहता है। व्यक्ति का यही स्वभाव उसकी पर्सनैलिटी को पेश करने का काम करता है।

जब भी हम किसी व्यक्ति से मिलते हैं तो स्वभाव के आधार पर उसके व्यक्तित्व का आंकलन करते हैं। हालांकि, केवल स्वभाव से व्यक्तित्व की पहचान कर पाना बहुत मुश्किल है। स्वभाव के अलावा शरीर के अंगों की बनावट से व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ पता लगता है। चलिए आज आपको बताते हैं कि हाथ का अंगूठा व्यक्तित्व के बारे में क्या कहता है।

अंगूठे का ऊपरी हिस्सा निचले हिस्से से बड़ा : यदि किसी इंसान के अंगूठे का ऊपरी हिस्सा निचले हिस्से से बड़ा तो वह इंसान निश्चित तौर पर बेहद ही मजबूत संकल्प का इंसान होगा।अंगूठे का निचला हिस्सा ऊपरी हिस्से से बड़ा : यदि किसी इंसान के अंगूठे का निचला हिस्सा ऊपरी हिस्से से बड़ा तो आप उससे किसी बात को लेकर तर्क ना ही करें तो बेहतर होगा, क्योंकि ऐसे इंसानों की तर्क शक्ति बेहद ही मजबूत होती है।

अंगूठे का निचला हिस्सा और ऊपरी हिस्सा बराबर : यदि किसी इंसान के अंगूठे का निचला हिस्सा और ऊपरी हिस्सा बराबर तो वह इंसान अपनी जिंदगी में हर कामयाबी को हादिल करेगी, सफलता उसके कदम चूमेगी।

यदि अंगूठा है पतला और लंबा : यदि किसी इंसान का अंगूठा लंबा और पतला है तो वह इंसान बेहद ही निडर स्वभाव के होते हैं। इतना ही नहीं ऐसे लोग अपनी जिंदगी में हर मुश्किल मुकाम को भी पा सकते हैं। इस तरह के लोग अक्सर हाई क्वालिटी लाइफ जीना पसंद करते हैं और बाकी सब से ऊपर खुद को रखते हैं।यदि अंगूठा है छोटा : यदि किसी इंसान के अंगूठे के लंबाई कम है तो उस इंसान से सोच समझ कर ही बात चीत करें। ऐसे लोग अक्सर गुस्सैल स्वभाव के होते हैं। इतना ही नहीं ओवर थिंकिंग करने में भी यह बाकी लोगों से काफी आगे होते हैं। अच्छी बात यह है कि धार्मिक आस्था से यह पूरी तरह सराबोर रहते हैं। ये बेहद ही मेहनती किस्म के भी होते हैं।यदि अंगूठा है लचीला : यदि आप अपना अंगूठा पीछे की तरफ झुका सकते हैं तो बेहद ही इमोशनल इंसान हैं आप। ऐसे लोग अक्सर जो दिल में आता है वह बोल देते हैं और बोलने में कतराते नहीं है।

अंगूठा बताता है शादी शुदा जिंदगी होगी सफल या असफल

यदि आपके अंगूठे के तीसरे या आखरी हिस्से में पर्वत आकर बना हुआ है और यह हिस्सा बाकी दो हिस्सों से बड़ा है तो आपकी शादी शुदा जिंदगी निश्चित तौर पर सफल रहेगी। लेकिन यदि यह हिस्सा बाकी दो हिस्सों से छोटा है तो आपको शादी शुदा जिंदगी में तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है।

Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा  जगन्नाथ डॉट कॉम नहीं करता

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button