जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आतंक फैलाने वाले 64 नक्सलियों ने शनिवार को सरेंडर कर दिया है। इन नक्सलियों ने तेलंगाना पुलिस के सामने सरेंडर किया है। तेलंगाना के द्राद्री कोतागुडेम जिले में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। कोतागुडेम एसपी कार्यालय में मल्टी जोन एक आईजी की मौजूदगी में 64 माओवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। इनमें कई कैडर के माओवादी मौजूद हैं। ये नक्सली बस्तर संभाग के सुकमा और बीजापुर जिलों के अलग-अलग बटालियन के सदस्य बताये जा रहे हैं।

आत्मसमर्पित नक्सलियों में से 16 महिलाएं भी शामिल हैं। इन नक्सलियों एक साथ मुख्यमार्ग पर लौटने का फैसला लिया है। पिछले तीन महीन में करीब 122 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें डवीसीएम, एसीएम, जन मिलिशिया सदस्य, पार्टी सदस्य, पीपीसीएम की 16 महिलाओं सहित कुल 64 नक्सलियों ने मुख्यधारा से जुड़े हैं। राज्य सरकार ऐसे नक्सलियों को पुनर्वास योजना के तहत हर तरह से मदद कर रही है। तेलंगाना पुलिस ने आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की है। प्रेस वार्ता में रेंज आईजी चंद्रशेखर रेड्डी, एसपी रोहित राज, भद्राचलम एएसपी और अन्य अधिकारी शामिल रहे।

The post Breaking News : छत्तीसगढ़ के 64 नक्सलियों ने तेलंगाना में किया सरेंडर, 16 महिला नक्सली भी शामिल appeared first on ShreeKanchanpath.