देश दुनिया

अवैध चक्की पर जीडीए की कार्रवाई: आटा चक्की के शोर से परेशान था पड़ोसी, की शिकायत- जांच कर मशीन सील

शहर के खूनीपुर मोहल्ले में संचालित एक आटा चक्की मशीन और उसके लिए बनाए गए कमरे को सील कर दिया गया। जीडीए की तरफ से शुक्रवार को यह कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई पड़ोसी बृजेश कुमार गुप्ता की शिकायत पर हुई है। पड़ोसी का आरोप है कि आटा चक्की के शोर से परिवार के सदस्य बीमार हो रहे हैं। इसके अलावा उनके मकान को भी इससे खतरा है आटा चक्की संचालक राम कुमार सिंह ने बताया कि 600 वर्ग फीट में उनका मकान है, जिसमें काफी पहले से सात हार्स पॉवर की इलेक्ट्रिक मोटर से आटा चक्की संचालित होती है। पड़ोसी बृजेश कुमार गुप्ता ने जीडीए और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड समेत कई अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया कि आटा चक्की की शोर से उनके परिवार के लोग परेशान हैं। इससे वे बीमार भी हो गए हैं।

जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के निर्देश पर शुक्रवार को प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह की अगुवाई में अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा, सहायक अभियंता अजय कुमार पांडेय, राज बहादुर सिंह, संजीव कुमार तिवारी, अवर अभियंता सुनील शर्मा, रोहित पाठक, शोभित कन्नौजिया, दीपक गुप्ता एवं प्रवर्तन स्टाॅफ पहुंचा और जिला प्रशासन से नामित मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आटा चक्की को सील कर दिया।

संचालक राम कुमार सिंह, पत्नी अमृता और मां विमला देवी ने कार्रवाई नहीं करने का अनुरोध किया। प्राधिकरण अधिकारियों ने नियमों का हवाला देते हुए आटा चक्की वाली जगह से राम कुमार और उनके परिवार को बाहर निकालकर उसे सील कर दिया।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button