बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक और बड़ा एनकाउंटर हुआ है बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में । छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है। यही नहीं मुठभेड़ में 2 जवान भी शहीद हो गए हैं और 2 जवान घायल हो गए। सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। फिलहाल मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है। बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में सर्चिंग जारी है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद फोर्स को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया। रविवार की सुबह फोर्स नक्सलियों के करीब पहुंच चुकी थी। इस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में बड़े लीडर व इनामी भी शामिल हैं। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र की सर्चिंग की जा रही है। बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
पुलिस को मिली थी नक्सलियों की मौजूदगी सूचना
बस्तर आईजी सुंदराराज पी ने बताया कि सुंदरराज पी ने बताया कहा कि, माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद फोर्स को मौके के लिए निकाला गया था। बीजापुर डीआजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर्स के जवानों ने नक्सलियों को घेरा। उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह से ही रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है और कितने नक्सली मारे गए यह अभी स्पष्ट नहीं है। यह संख्या 12 के ऊपर हो सकती है। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। मौके से बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं। वहीं दोनों घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है। उन्हें हायर सेंटर में बेहतर इलाज के लिए भेजा जाएगाl इसके साथ ही अतिरिक्त बल को बैकअप के लिए मौके पर भेजा गया है। फिलहाल जवानों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही मारे गए नक्सलियों की एग्जेक्ट संख्या बताई जाएगी।
The post बीजापुर एनकाउंटर अपडेट : सीजी-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़, 12 नक्सली ढेर…. दो जवान भी शहीद appeared first on ShreeKanchanpath.