देश दुनिया

एटीएम में पैसे भर रहा था इंजीनियर, तभी पहुंचे बदमाश और सारा कैश लेकर हो गए फरार

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में सोमवार को बैंक के एक एटीएम पर एक इंजीनियर से 1.5 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह वारदात ईटानगर के टिनाली इलाके में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एक एटीएम में हुई.

एटीएम में पैसे भरते वक्त बदमाशों ने किया हमला 

शिकार हुए इंजीनियर की पहचान दीपक डोरी के रूप में हुई है, जो कि हिटाची पेमेंट सर्विसेज में इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं. एसपी (कैपिटल) रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि दीपक डोरी एटीएम की जांच कर रहे थे जब यह घटना घटी. स्थानीय एसबीआई शाखा से दीपक को 1.5 लाख रुपये एटीएम मशीन की टेस्टिंग के लिए दिए गए थे.

घटना के वक्त, दोपहर लगभग 2 बजे, दीपक एटीएम मशीन की जांच कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आया और उसका साथी उनके पास खड़ी मोटरसाइकिल से उतरकर इंजीनियर के पास पहुंच गया है. आरोपी नकदी से भरा बैग चुरा कर फरार हो गया.

वह कुछ समझ ही नहीं पाए. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और शिकायतकर्ता का बयान दर्ज किया

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी चेक पोस्ट्स को सतर्क कर दिया गया है और राजधानी कॉम्प्लेक्स में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. संदिग्धों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है. इस घटना ने राजधानी ईटानगर में सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं

 

 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button