छत्तीसगढ़

संत श्री नामदेव महाराज मंदिर निर्माण विधिवत भूमि पूजन संतोष पांडे सांसद द्वारा सम्पन्न

संत श्री नामदेव महाराज मंदिर निर्माण विधिवत भूमि पूजन संतोष पांडे सांसद द्वारा सम्पन्न

 

IMG 20241006 WA0042

सांसद श्री पांडे ने नामदेव समाज के मंच के लिए 3 लाख की स्वीकृति दी

संत नामदेव के नाम पर होगा पीजी कालेज भोजली तलाब के पास का रोड

कवर्धा।। नामदेव कल्याण समाज का जिलास्तरीय बैठक 05 अक्टूबर दिन शनिवार को नामदेव समाज के भवन में आयोजित हुई थी जिसमे सांसद संतोष पाण्डेय ने सामाजिक भवन में मंदिर की नीव रखी विधिवत पूजन में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल ठाकुर और समाज के जिलाध्यक्ष अभिताभ नामदेव ने समाज के पदाधिकारीयो के साथ सम्पन्न हुई।
तत्पाचात सांसद श्री पांडे का भवन में स्वागत का क्रम चला स्वागत की कड़ी में जिलाध्यक्ष ने श्रीफल और शाल से सांसद संतोष पांडे को भेट किया, उपाध्यक्ष चंद कुमार ने शाल और श्रीफल से अनिल ठाकुर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा का भेंट किया, कैलाश नामदेव सचिव, अशोक नामदेव संरक्षक, विजय नामदेव कोषाध्यक्ष, राजू नामदेव सह सचिव, हेमंत नामदेव, मंच संचालन बसंत नामदेव ब्लाक बोडला अध्यक्ष, मनोज गोलू नामदेव जिला वरिष्ठ सदस्य, पिपरिया ब्लॉक अध्यक्ष सुनील, आनंद नामदेव के साथ राजेंद्र नामदेव सचिव कोषाध्यक्ष शेखर नामदेव , वही महिला पूर्व पार्षद श्रीमती विद्या नामदेव ने अनिल ठाकुर पूर्व अध्यक्ष का स्वागत किए ।

नामदेव सामाजिक महिलाओं के द्वारा भजन गीत गाकर पूरी महिला ग्रुप ने एक साथ पुष्प गुच्छ से स्वागत किए,महिला मंडली के स्वागत गीत एवम रामायण पाठ की खूब सराहना किए जिसके बाद समाज के युवा टीम ने जोरदार नारे के साथ श्री पाण्डे सांसद का स्वागत किया गया।
जिला नामदेव कल्याण समाज ने मिलकर भगवान श्री राम लल्ला की प्रतिमा संतोष पांडे सांसद को भेट किए
श्रीराम लल्ला की प्रतिमा से सांसद काफी खुश हुए और धन्यवाद बहुत सुदर भेट मिला कहकर प्रतिमा को माथा से लगा लिया।
सांसद श्री पांडे ने अपने उद्बोधन में पूरे नामदेव समाज की तारीफ करते हुए कहा की नामदेव समाज एक बहुत बड़े पहुंचे संत श्री का समाज है।हिंदू धर्म में आस्था रखने वालो में से ही एक शान्त और सरल समाज है। भगवान श्री विठ्ठल श्री कृष्ण जी को मानने वाले समाज है।
जिसके बाद समाज के तरफ से कुछ मांगे रखी गई प्रमुख मांग सामाजिक मंच के लिए 3 लाख की तत्काल स्वीकृती दी गई वही समाज के अन्य मांगों को भी जल्द ही पूरा करवाने का आश्वासन दिया गया।वही दूसरी मांग कालेज के पास मंगल भवन के पास के चौक को संत श्री नामदेव चौक हेतु नामकरण हेतु कहा गया, और जल्द ही इसकी प्रक्रिया को आगे करवाने में पूर्ण सहयोग की बात कही गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नामदेव कल्याण समाज का विकास और प्रगति की बात की साथ ही जिलाध्यक्ष अभिताभ नामदेव ने समाज के तरफ से धन्यवाद सांसद श्री पांडे को दिया गया। जिसके पश्चात सामाजिक उपस्थित लोगो ने मीटिंग में मनोज गोलू नामदेव का सम्मान किया गया ,उनके द्वारा पूर्व मे जमा रखी गई सामाजिक राशि को सामाजिक कार्य हेतु देने की बात कही।

कार्यक्रम के बाद मीटिंग की समापन की घोषणा ब्लाक अध्यक्ष बसंत नामदेव ने करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button