शादी विवाह के वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन शेयर किए जाते हैं. शादियों का सीजन हो या ना हो मगर इनसे जुड़े नजारे देखने को मिल ही जाते हैं. इन वीडियो में दूल्हा दुल्हन से लेकर उनके घर वाले और बारातियों का अलग-अलग अंदाज लोगों को खूब भाता है. रस्मों के दौरान कुछ ऐसी फनी घटनाएं कैमरे में जाती हैं जिन्हें देख लोगों की हंसी छूट जाती है. ऐसा ही एक नजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो दूल्हे से जुड़ा हुआ है. बारात पहुंचने के बाद दुल्हन के घर वाले दूल्हे के स्वागत के लिए पहुंचते हैं. मगर फ्रेम में ऐसा नजारा कैद हुआ जिसने सबके होश तक उड़ा दिए.
दूल्हे ने चौंकाया
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर तक पहुंच चुका है. सभी दुल्हन के आने का इंतजार कर रहे हैं ताकि जयमाला से जुड़ी रस्म संपन्न हो सके. दुल्हन के आने से पहले उसके घरवाले दूल्हे के स्वागत के लिए आते हैं. एक महिला हाथ में दूध से भरा बोतल लेकर दूल्हे के पास पहुंचती है और उसे पिलाना शुरू कर देती है. हैरानी की बात यह रही कि दूल्हा कोई रिएक्शन ही नहीं देता. उसने दूध पीे के लिए मुंह ही नहीं खोला. महिला बार-बार उसे दूध पिलाने की कोशिश करती रही मगर दूल्हा जड़ बन रहा. उसके रिएक्शन से साफ पता चलता है कि वह आगे का मजाक बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है.
मेहमान भी रह गए दंग
अंत में थक हारकर महिला दूध का बोतल लेकर स्टेज से उतर जाती है. मगर दूल्हे को इस बात से भी कोई मतलब नहीं था कि लोग उसके बारे में क्या सोचेंगे. इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो को bridal_lehenga_designn नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.