बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में युवा सरपंच की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। सरपंच की लाश उसके दोस्त के घर पर मिली। जिस दोस्त के घर पर उसकी लाश वहीं दोस्त गांव में घूमघूम कर कह रहा है कि उसी ने सरपंच की हत्या की है। घटना की सूचना के बाद लोहारा थाना क्षेत्र के संजारी पुलिस ने घटना स्थल को सील कर दिया है। फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा घटनाक्रम खेरथा गांव का है। गांव के सरपंच विक्रम सिन्हा की लाश उसके टेबर पार्टनर रामजी प्रजापति के घर पर मिलने पर सनसनी मच गई। विक्रम सिन्हा ने पंचायत चुनाव में पहली बार हिस्सा लेकर जीत हासिल की थी। विक्रम सिन्हा अक्सर रामजी प्रजापति के साथ बैठकर शराब पीता था इसलिए उसे उसका टेबल पार्टनर कहते हैं।
गांव के वरिष्ठ नागरिक एवं भाजपा नेता हरीश कटझरे ने बताया कि उन्हें आधीरात के बाद लगभग तीन बजे घटना की जानकारी हुई। इसके बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे। विक्रम सिन्हा की धारदार हथियार से हत्या की गई है और पुलिस को सूचना देने के बाद घटना स्थल को सील दिया गया है। गांव के प्रथम नागरिक की जघन्य हत्या से गांव में शोक व्याप्त है।
दोस्त कह रहा है उसने की हत्या
घटना के बाद सरपंच विक्रम सिन्हा का दोस्त रामजी प्रजापति गांव में कहता फिर रहा है कि उसी ने हत्या की है। हालांकि वह यह नहीं बता रहा है कि उसने हत्या क्यों की है। पुलिस ने घटना स्थल को सील कर फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया है। संजारी चौकी प्रभारी अरविंद साहू ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
The post बालोद में सरपंच की हत्या से सनसनी, दोस्त के घर पर मिली लाश… जांच में जुटी पुलिस appeared first on ShreeKanchanpath.