आगरा में परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को एक रोचक मामला सामने आया। पत्नी एक माह से मायके में केवल इसलिए रह रही थी कि पति बॉस के साथ फिल्म देखने चला गया था। पत्नी ने आरोप लगाया कि पति उसे शॉपिंग नहीं कराता, फिल्म दिखाने नहीं ले जाता, कहने पर मारपीट करता है। काउंसलर ने घंटेभर मशक्कत के बाद दोनों में समझौता कराया
मामला थाना सदर क्षेत्र का है। काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि काउंसलिंग में पता चला कि पति-पत्नी के बीच विवाद की वजह पति का बॉस के साथ फिल्म देखना था। इनकी शादी 2023 में हुई है। पति का कहना है कि शुरू में घूमना-फिरना रहा लेकिन काम के लोड में वक्त नहीं मिल पाता। 1 महीने पहले बॉस ने फिल्म देखने के लिए कहा और मैं चला गया। बस इसी बात पर पत्नी गुस्सा होकर मायके चली गई। काउंसलर ने बताया कि दोनों में समझौता करा दिया गया है।पति बनाता था पत्नी की रील, चली गई मायके
शनिवार को परामर्श केंद्र में 100 मामले पहुंचे, 10 मामलों में समझौता कराया गया। न्यू आगरा का भी एक मामला पहुंचा, जिसमें लड़के को रील बनाने का शौक था। वह आए दिन पत्नी की रील बना सोशल मीडिया पर डालता था, पत्नी को यह पसंद नहीं था। पत्नी ने कई बार पति के फोन का पासवर्ड मांगा तो पति ने पासवर्ड देने से मना कर दिया। ऐसे में पत्नी को पति पर शक हुआ और पति पर केस करा मायके रहने लग गई। काउंसलर ने पति-पत्नी का समझौता करा पति को रील न बनाने के लिए तैयार किया।