पश्चिम राजस्थान में धूल भरे तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही यहां हीटवेव की भविष्यवाणी भी की गई है. ऐसे में आपको बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. आगे देखिए कि कहां- कहां रेड अलर्ट जारी हुआ है.भीषण गर्मी (Heatwave) से लोग पहले ही परेशान हैं. देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच है. इस बीच आज पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्व उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में हीटवेव का रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया है दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather Update) की बात करें, तो आज दिल्ली में और दिल्ली से सटे हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट है. तो वहीं उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, पूर्व राजस्थान, पूर्व मध्य प्रदेश और ओडिशा में भी हीटवेव का अलर्ट है.नॉर्थ ईस्ट की ओर बढ़ें, तो असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोराम और त्रिपुरा में तेज बारिश आएगी. इन सभी जगहों पर येलो अलर्ट जारी है. वहीं पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बहुत तेज बारिश का अनुमान है जिसकी वजह से यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक साउथ इंटीरियर कर्नाटक, कोस्टल कर्नाटक और नॉर्थ इंटीरियर कर्नाटक में भी भारी बारिश (Monsoon Update) का अनुमान है.
0 2,500 1 minute read