छत्तीसगढ़

काउंटिंग से पहले पूर्व CM भूपेश बघेल का आरोप, ‘बहुत सी मशीनों के नंबर बदल गए’, EC ने दिया जवाब

नतीजों से पहले विपक्षी पार्टियों के नेताओं की नजरें चुनाव आयोग पर गड़ी हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल ने चुनाव से संबंधित मशीनों को लेकर निर्वाचन आयोग पर सवाल खड़े किए हैं. मशीनों के नंबर बदले जाने को लेकर पूर्व सीएम ने आपत्ति जताई है और इस संबंध में चुनाव आयोग से सफाई देने की मांग की है.छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”चुनाव आयोग ने चुनाव में प्रयुक्त होने वाली मशीनों के नंबर दिए थे. इसमें बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट शामिल है. मेरे चुनाव क्षेत्र राजनादगांव में मतदान के बाद फ़ॉर्म 17सी में जो जानकारी दी गई है‌ उसके अनुसार बहुत सी मशीनों के नंबर बदल गए हैं.

भूपेश बघेल ने मशीनों के नंबर बदलने जाने पर जताई आपत्ति

 

उन्होंने आगे कहा, ”जिन बूथों पर नंबर बदले हैं उससे हज़ारों वोट प्रभावित होते हैं और भी कई लोकसभा क्षेत्रों में यही शिकायतें मिली हैं. हम राज्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत कर रहे हैं. चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए कि किन परिस्थितियों में मशीनें बदली गई हैं और चुनाव परिणाम पर होने वाले असर के लिए कौन ज़िम्मेदार होगा? बदले हुए नंबरों की सूची बहुत लंबी है पर एक छोटी सूची आप सबके अवलोकनार्थ संलग्न है.”

चुनाव आयोग ने दिया जवाब

 

छत्तीसगढ़ चुनाव आयुक्त ने एक्स पर भूपेश बघेल की आपत्ति का जवाब दिया. सीईओ छत्तीसगढ़ ने लिखा, “राजनांदगांव लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार के साथ शेयर किए गए ईवीएम नंबरों में कथित गड़बड़ी तथ्यों पर आधारित नहीं है. वोटिंग में उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को रिटर्निंग ऑफिसर की तरफ से शेयर की गई मशीनों की लिस्ट के मुताबिक होती है.”

 

एग्जिट पोल पर क्या बोले भूपेश बघेल?

 

छत्तीसगढ़ को लेकर ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त दिखाया गया है. छत्तीसगढ़ में एनडीए को बढ़त दिखाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने इसे टीआरपी का खेल कहा था और दावा किया कि कांग्रेस यहां बीजेपी से अधिक सीटें जीतेगी. बीजेपी ने 2004 से 2014 तक तीन आम चुनावों में कुल 11 सीटों में से 10 सीटें हासिल की थी. पिछले आम चुनाव में बीजेपी को नौ सीटें और कांग्रेस को दो सीटें मिली थी.

किस सीट पर कब हुई थी वोटिंग?

 

छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीटों में से पहले चरण में यानि 19 अप्रैल को सिर्फ बस्तर सीट पर वोटिंग हुई थी. 26 अप्रैल को दूसरे फेज में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. तीसरे फेज में 7 मई सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में वोट डाले गए.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button