भारत में गर्मी का भयंकर असर देखने को मिल रहा है. तापमान चालीस के पार जा चुका है. गर्मी में लोगों की हालत खराब हो गई है. जैसे ही गर्मी बढ़ने लगती है, वैसे ही शहर में बिजली की समस्या देखने को मिलने लगती है. झुंझुनं में इस गर्मी की वजह से ट्रांसफार्मर में ट्रिपिंग की समस्या देखने को मिल रही है. इस कारण अब एक नया जुगाड़ लगाया गया है.
यहां शहर के कई ट्रांसफर्मर्स में कूलर लगाए जा रहे हैं. मणि विहार जीएसएस में कूलर लगाए गए हैं. ऐसा ट्रिपिंग की समस्या से निपटने के लिए किया गया. कूलर लगाने से ट्रांसफर्मर का तापमान मेंटेन रहता है. इस कारण बार-बार ट्रिपिंग नहीं हो रही. हांफते ट्रांसफर्मर्स के लिए ये कूलर काफी मददगार साबित हो रहे हैं.
बार-बार जा रही थी बिजली
गर्मी का असर शहर के ट्रांसफर्मर्स पर भी देखने को मिल रह है. जैसे ही तापमान बढ़ जाता है, ट्रिपिंग होने लगती है. इस वजह से शहर में बार-बार पावर कट हो रहा था. आखिरकार इस समस्या से निपटने के लिए इन ट्रांसफर्मर्स के पास बड़े-बड़े कूलर्स लगा दिए गए हैं. इससे इनका तापमान नियंत्रित रखा जा रहा है. जब से कूलर लगाए गए हैं, तब से ट्रिपिंग कम हो रही हैलोगों का आया ऐसा रिएक्शन
ट्रांसफर्मर्स के पास लगे इन कूलर्स को देख लोग हैरान हैं. ट्रिपिंग की समस्या का ऐसा समाधान इससे पहले लोगों ने नहीं देखा था. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया गया, जो वायरल हो रहा है. लोगों ने इसके कमेंट में लिखा कि अगर समय से पेड़ लगाए जाते तो ये समस्या आती ही नहीं. बता दें कि इन दिनों राजस्थान के कई जिले भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. गर्मी की वजह से लोगों की हालत खराब हो चुकी है.