हिंदू धर्म में वैशाख पूर्णिमा को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस तिथि पर बुद्ध पूर्णिमा का पर्व भी मनाया जाता है। भगवान बुद्ध के साथ-साथ वैशाख पूर्णिमा पर विष्णु जी और माता लक्ष्मी की भी पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसे में यदि आप इस शुभ दिन पर तुलसी से जुड़े ये उपाय करते हैं, तो इससे आपको जीवन में शुभ परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
पूर्णिमा शुभ मुहूर्त (Vaishakh Purnima 2024 Muhurat)
वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि का शुभारंभ 22 मई 2024 को शाम 05 बजकर 17 मिनट पर हो रहा है। वहीं, इस तिथि का समापन 23 मई 2024 को शाम 05 बजकर 52 मिनट पर होगा। ऐसे में वैशाख पूर्णिमा 23 मई, गुरुवार के दिन मनाई जाएगी।
प्रसन्न होंगी तुलसी माता
वैशाख पूर्णिमा के दिन तुलसी माता को लाल चुनरी और शृंगार की सामग्री जरूर अर्पित करनी चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और साधक को धन-धान्य से परिपूर्ण जीवन का आशीर्वाद देती हैं।
खुलेंगे धन आगमन के रास्ते
वैशाख पूर्णिमा के दिन एक पीले रंग के धागे में 108 गांठ लगाएं और इसके बाद इसे तुलसी के गमले पर बांध दें। इसके साथ ही अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए तुलसी माता से प्रार्थना करें। इस उपाय को करने से धन आगमन के रास्ते खुलने लगते हैं।
जरूर करें ये काम
वैशाख पूर्णिमा पर तुलसी में लाल रंग का कलावा जरूर बांधें। माना जाता है कि ऐसा करने से साधक को जीवन में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही वैशाख पूर्णिमा के दिन तुलसी में कच्चा दूध अर्पित करें और तुलसी माता के समक्ष एक का दीपक जलाएं। इससे माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। जगन्नाथ डॉट कॉम इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। जगन्नाथ डॉट कॉम अंधविश्वास के खिलाफ है।