रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तिल्दा में एक नशेड़ी ने कैरेक्टर पर शक के चलते अपनी पत्नी व बेटी की हत्या कर दी। नशेड़ी ने पत्नी व बेटी पर धारदार हथियार से वार कर दिया। बताया जा रहा है कि बंद कमरे में बेटी और पत्नी की खून से सनी लाश मिली है। नशेड़ी पति ने आवेश में आकर पत्नी और बेटी का गला रेत दिया। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पीएम लिए भेजा। वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना खरोरा थाना के ग्राम घिवरा का है।
मिली जानकारी के मुताबिक योगेश वर्मा पूणे में रहकर काम करता है। उसकी बड़ी बेटी की शादी तय होने पर वह कुद दिन पहले ही गांव आया। बताया जा रहा है कि योगेश वर्मा दोनों बेटियों की एक साथ शादी करना चाह रहा था लेकिन बड़ी बेटी की शादी तय हो गई और वह ससुराल चली गई। लेकिन छोटी बेटी की शादी नहीं हुई जिसके करण वह नाराज रहता था। बाहर मजदूरी करने के कारण योगेश वर्मा महीनों घर से दूर रहता था और इसके कारण पत्नी जानकी वर्मा के चरित्र पर भी शक करता था। योगेश वर्मा आदतन नशेड़ी है और इसके कारण आए दिन पत्नीसे विवाद करता रहता था।
आवेश में आकर कर दी पत्नी व बेटी की हत्या
सोमवार को भी दोनों के बीच काफी विवाद हुआ और योगेश वर्मा ने आवेश में आकर अपनी पत्नी जानकी वर्मा का गला काट दिया। इसके बाद दूसरे कमरे में सो रही 22 वर्षीय बेटी लवली वर्मा की भी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद अंदर से घर का दरवाजा बंद कर बाड़ी के रास्ते से भाग गया। इस दौरान योगेश वर्मा का बेटा विवेक वर्मा पड़ोस में अपने मामा के घर पर था। वह जब घर आया तो अंदर से दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो वह छत से कूदकर अंदर पहुंचा। अंदर पहुंचने के बाद वहां का नजारा देख वह घबरा गया। इसके बाद उसने इसकी जानकरी पड़ोसियों को दी।
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
एक ही घर में डबल मर्डर से गांव में सनसनी फैल गई। जिस घर में कुछ दिन पहले शादी हुई उस घर में हत्या की वारदात ने गांव के लोगों को सकते में डाल दिया। आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई। जल्द ही पुलिस ने आरोपी योगेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर वहां से जेल भेज दिया गया।
The post CG breaking : डबल मर्डर से मची सनसनी, नशेड़ी पति ने कैरेक्टर पर शक के चलते पत्नी व बेटी की कर दी हत्या appeared first on ShreeKanchanpath.