कोरबा। शहर के हसदेव बराज दरी के पास रविवार की रात को कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। चलती कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। कुछ ही देर में राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। कार में पिता पुत्र सवार थे जिन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कुछ देर में पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार कोरबा बिलासपुर मुख्य मार्ग दर्री डेम के पास स्विफ्ट डिजायर कार दर्री से कोरबा की ओर आ रही थी। इस दौरान अचानक कार में आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते यह घटना घटी है। जहां किसी तरह दोनों ने कार से कूद कर खुद की जान बचाई है। कार को जलता देख राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना स्थानी लोगों ने दर्री पुलिस को दी। आग की सूचना मिलते ही सीएसईबी और बालकों की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। तब तक कार जलाकर खाक हो चुकी थी। कार सवार पिता-पुत्र को अस्पताल पहुंचाया। जहां मामूली चोटें आई हैं।
The post Chhattishgarh : आग का गोला बनी कार, बीच रास्ते लगी आग…. पिता-पुत्र ने कूदकर बचाई जान appeared first on ShreeKanchanpath.