Blog

दुर्ग पुलिस के पकड़ में आए ऑटो चोर : 8 लाख के तीन ऑटो के साथ दो शातिर गिरफ्तार

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों के हाट बाजारों में खड़ी ऑटो चुराने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उतई पुलिस व एसीसीयू दुर्ग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 लाख रुपए के तीन आटो जब्त किए। रविवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर इस पूरे मामले का खुलासा किया।

एएसपी राठौर ने बताया कि  3 मई 24 को नयापारा खोपली रोड़ उतई निवासी विकास कुमार साहू (24) ने थाना उतई पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने अपनी शिकायत में बताया कि उसका आटो एप्पे वाहन क्रमांक सीजी 07 बीडब्ल्यू 2432 को गायत्री  मंदिर के पास रोहित आटो पाटर्स दुकान के सामने से कोई चोरी कर ले गया है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी। उक्त चोरी की घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामद कर चोरों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिए।  

इसके बाद एएसपी वेदव्रत सिरमौर, एएसपी (क्राइम) ऋचा मिश्रा डीएसपी (क्राइम) हेमप्रकाश नायक, एसडीओपपी पाटन आशीष बंछोर के मार्गदर्शन में एवं एण्टी क्राईम सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय एवं थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर चोरों की पतासाजी में लगायाय गया। टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। घटना स्थल के आसपास एवं आवागमन के रास्तों में त्रिनयन एप की सहायता से लगे सीसीटीव्ही फूटेज का अवलोकन किया जा रहा था।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध
इस दौरान घटना स्थल के आसपास दो संदिग्धों की उपस्थिति दिखाई दी। फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों की पतासाजी की गई। संदिग्ध व्यक्ति की पहचान भागी बंजारे साकिन घिरघोल थाना पलारी जिला बलौदा बाजार के रूप में हुई। इसके बाद टीम ने ग्राम घिरघोल में दबिश देकर संदेही बिजेन्द्र बंजारे को हिरासत में लिया। वहीं भागी बंजारे फरार हो गया। पकड़े गए बिजेन्द्र बंजारे और भागी बंजारे चाचा भतीजा हैं। बिजेन्द्र बंजारे ने पूछताछ बताया कि 3 मई को अपने चाचा भागी बंजारे के साथ उतई बाजार में रोड के किनारे खड़ी एक नीले रंग की एप्पे आटो को रस्सी से चालू कर चोरी कर अपने गांव घिरघोल में छिपाया।

चेसिस नंबर बदलकर बेच दी ऑटो
आरोपी बिजेन्द्र बंजारे ने यह भी बताया कि इसका चाचा भागी बंजारे पूर्व में बिलासपुर से 1 नीले रंग की एप्पे आटो को चोरी किया था। जिसका चेचिस नंबर को आरोपी सुनील भारती बीरगांव रायपुर द्वारा पंचिंग कर बदलवा दिया था। चोरी की गाड़ी का चेचिस नंबर बदलवाने के उपरांत ग्राम गोढ़ही मंदिर हसौद रायपुर में बेचना स्वीकार किया। आरोपी बिजेन्द्र बंजारे के बताये अनुसार अन्य आरोपी सुनील भारती निवासी खमतराई जिला रायपुर को तलब कर पूछताछ किया गया जिसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए चेारी किये गये वाहन एप्पे आटो के चेचिस नंबर को परिवर्तित करना स्वीकार किया। उक्त दोनों की निशानदेही पर पृथक पृथक जिले से चोरी किये गये 3 एप्पे वाहन को जब्त किया गया है। इस पूरी कार्रवाई में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से एएसआाई चन्द्रशेखर सोनी, प्रआर संतोष मिश्रा, प्रधान आरक्षक रूमन सोनवानी, चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक पंकज, अश्वनी यदु, मेघराज चेलक, अजय ढ़ीमर,. विक्रांत यदु  एवं थाना उतई से एएसआई राजकुमार देशमुख, प्रधान आरक्षक तुलसी बिंझेकर, आरक्षक भूपेन्द्र साहू, गिरधारी मंडावी एवं दुष्यंत लहरे की उल्लेखनीय भूमिका रही।

The post दुर्ग पुलिस के पकड़ में आए ऑटो चोर : 8 लाख के तीन ऑटो के साथ दो शातिर गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button