रायपुर। राजधानी रायपुर में कोकीन और एमडीएमए ड्रग्स के साथ पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली से रायपुर लाकर यहां के युवाओं को ड्रग्स सप्लाई करने वाली बड़ी चेन को पुलिस ने तोड़ा है। तस्करों में एक युवती भी शामिल है। जब्त कोकीन 660 ग्राम है, जिसकी कीमत 2 लाख 45000 रुपए है। वहीं 210 ग्राम MDMA ड्रग्स जब्त किया गया जिसकी कीमत 56000 रुपए आंकी गई है। पकड़े आरोपियों के साथ रायपुर का एक पुलिस कर्मी भी मिला हुआ है उससे भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार दिल्ली से रायपुर ड्रग्स सप्लाई करने वाला यह गिरोह बड़े ही शातिराना तरीके से काम करता है। गिरोह में शामिल युवती युवाओं को रिझाने का काम करती है। सभी आरोपी रायपुर में एक किराए का मकान लेकर रह रहे हैं और वहीं इन गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था। बताया जा रहा है कि गिरोह के साथ रायपुर का एक पुलिस कर्मी अमित भी शामिल है। रायपुर पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है। जल्द इसमें बड़ा खुलासा होने की संभावना है।
The post राजधानी में ढाई लाख का कोकीन और 50 हजार का एमडीएमए ड्रग्स जब्त, एक युवती सहित पांच गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.