भिलाई। भिलाई चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उद्योग विंग की टीम ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव व पवन साय से सौजन्य मुलाकात की। टीम का नेतृत्व चेम्बर के महामंत्री अजय भसीन ने किया।
बैठक में अजय भसीन ने भिलाई उद्योग क्षेत्र की प्रमुख समस्या रखते हुए बताया कि नगर निगम भिलाई द्वारा सभी उद्योगों पर निर्यात कर (Export Tax) का अतिरिक्त भार डाला जा रहा है, जो पूर्णतः अनुचित, अनैतिक एवं दोहरे कराधान (Double Taxation) की श्रेणी में आता है।
उन्होंने उपमुख्यमंत्री जी को बताया कि जीएसटी व्यवस्था लागू होने के बाद किसी भी प्रकार का अतिरिक्त कर लगाना उद्योगों के लिए आर्थिक बोझ है। इस कर से उद्योगों की उत्पादन लागत बढ़ेगी, जिससे मूल्य वृद्धि अनिवार्य होगी और इसका सीधा असर सामान्य उपभोक्ता की जेब पर पड़ेगा। श्री भसीन ने कहा कि यह निर्णय उद्योग जगत के हितों के विपरीत है और ऐसा प्रतीत होता है जैसे उद्योगों के खिलाफ कोई साजिश रची जा रही हो।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रतिनिधिमंडल की बात गंभीरता से सुनी और आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी तथा उद्योगों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। भिलाई चेम्बर की टीम ने शासन से अनुरोध किया कि इस अनैतिक कर व्यवस्था पर तत्काल रोक लगाई जाए ताकि उद्योग जगत और उपभोक्ताओं दोनों को राहत मिल सके। उद्योग चेम्बर अध्यक्ष जे पी गुप्ता, संदीप अग्रवाल, मयूर अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राहुल बंसल, राजेश शर्मा व उद्योगपति उपस्थित थे। यह जानकारी शंकर सचदेव ने दी
The post भिलाई चेम्बर के उद्योग विंग की टीम ने डिप्टी सीएम अरुण साव से की मुलाकात, उद्योग क्षेत्र पर लगाए जा रहे निर्यात कर का किया विरोध appeared first on ShreeKanchanpath.




