Blog

CG Crime : हथियार बंद मवेशी तस्कर गिरफ्तार, पुलिस को देख भाग रहे थे बदमाश… पिस्टल सहित धारदार हथियार बरामद

बिलासपुर। मवेशी व गांजा तस्करी के मामले में बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बिलासपुर के एसीसीयू (सायबर सेल), थाना हिर्री व चकरभाठा पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर 10 हथियार बंद तस्करोंको गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो तस्कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर 10 तस्करों को पकड़ा और उनके पास से 1 देशी आटोमेटिक पिस्टल, 2 देशी कट्टा एवं एक दर्जन से ज्यादा जिंदा कारतूस सहित कई धारदार हथियारों के साथ 21 किलो गांजा, 2 कार व 2 ट्रक जब्त किए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार थाना हिर्री में मुखबिर से सूचना मिली कि बिलासपुर रतनपुर बाई पास हाईवे के ग्राम बेलमुंडी के पास बने यार्डनुमा जगह पर 8 से 10 शातिर एवं खतरनाक अपराधी देशी बंदूक और धारदार हथियार के साथ मौजूद हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुये एसपी रजनेश सिंह से निर्देश प्राप्त कर नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा व एसीसीयू (सायबर सेल) थाना चकरभाठा एवं थाना हिर्री की संयुक्त 4 टीमों ने रेड की। पुलिस की  घेराबंदी देख यार्ड के पास मौजूद बदमाशों ने अपने हाथ में रखे लोडेड पिस्टल, देशी कट्टा और धारदार हथियारों को दिखाकर पुलिस को ललकारते हुये गोली मार देने की धमकी दी। इसके बाद भी पुलिस ने 10 तस्करों को घेराबंदी कर दबोचा गया।

बड़े पैमाने पर करते थे मवेशी तस्करी
बदमाशों की तलाशी लेने पर एक लोडेड पिस्टल, दो लोडेड देशी कट्टा, 13 जिंदा राउड, 1 खाली खोखा, 2 मैग्जीन एवं धारदार हथियार जब्त किया गया। आरोपियों के निशानदेही पर क्रेटा कार से 21 किलो मादक पदार्थ गांजा की जब्त की गई। आरोपियों से पूछताछ पर बड़े पैमाने पर मवेशी तस्करी किया जाना स्वीकार किया गया। मवेशी तस्करी में उपयोग होने वाले 2 ट्रकों को भी जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्व पूर्व में छत्तीसगढ़ एवं अन्य प्रांतों में मवेशी तस्करी, डकैती, हत्या गैंगस्टर एक्ट तथा अन्य संगीन मामले दर्ज है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

दूसरे राज्यों से आकर कर रहे वारदात
बिलासपुर पुलिस के द्वारा मुख्य रूप से ऐसे अपराधियों को टारगेट किया जा रहा है, जो संगठित अपराध को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत पैदा करते है और अपनी गैंग के माध्यम से चाकू बाजी, अवैध वसूली, जमीनों पर अवैध कब्जा करते है। कई अपराधी जो जैसे  डकैती, मर्डर, गैंगस्टर एक्ट जैसे अपराधों में शामिल हैं अन्य राज्यों से स्थानीय अपराधियों को शामिल कर नशे का अवैध व्यापार, मवेशी तस्करी का एक बड़ा गैंग बनाकर काम करतें है। जिनके पकड़े जाने पर इनके मूल स्त्रोत एवं संगठित अपराध में शामिल अन्य सरगनाओं  एवं साथियों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा पुख्ता साबूत इकठ्ठा कर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी। इन संगठित अपराधियों को जिन स्थानीय लोगों का सहयोग है या जो इनको संरक्षण दे रहे हैं उनका शीघ्र खुलासा किया जाएगा।

यह हैं गिरफ्तार आरोपी
माहिला रोड़ बिलासपुर निवासी इमरान कुरैशी, सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी जब्बार गौरी, मेडपार बाजार थाना हिर्री जिला बिलासपुर निवासी विनोद कुमार घृतलहरे, भंडारा महाराष्ट्र निवासी तरसेम लाल भगत, कानपुर यूपी निवासी अजमेरी, जिला सहारनपुर यूपी निवासी मोहम्मद फरमान, वाजिद कुरैशी, साकिब कुरैशी, नवील खान व दानिश कुरैशी शामिल हैं। सभी बिलासपुर में आस्थाई तौर पर रह रहे थे। इस बड़ी कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार, सीएसपी चकरभाठा, निमितेष सिंह, परि. उप पुलिस अधीक्षक ठाकुर गौरव सिंह, थाना प्रभारी हिर्री निरीक्षक किशोर केंवट, थाना प्रभारी चकरभाठा निरीक्षक दमोदर मिश्रा, प्रभारी एसीसीयू निरीक्षक राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक नरेश चौहान एवं एसीसीयू थाना हिर्री, चकरभाठा , बिल्हा के स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इस कार्रवाई में शामिल सभी पुलिस कर्मियों की सराहना की और अवार्ड के लिए भी नामित किया।

The post CG Crime : हथियार बंद मवेशी तस्कर गिरफ्तार, पुलिस को देख भाग रहे थे बदमाश… पिस्टल सहित धारदार हथियार बरामद appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button