रायपुर। गुरूवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में आयोजित राज्य खेल अलंकरण समारोह में नेटबाल खिलाड़ी मोहन राव, इमरान खान, मनोज साहू, प्रकाश विश्वकर्मा, प्रशांत जैकत, निलेश शर्मा को राजीव पांडेय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें संयुक्त रूप से वर्ष 2017 से 2021 तक राष्ट्रीय स्पर्धाओं में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए दिया गया।
छत्तीसगढ़ नेटबाल टीम के सीनियर खिलाड़ी मोहन राव ने बताया कि पंजाब में आयोजित 37वें सीनियर नेशनल नेटबाल चैंपियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य और 38वें नेटबाल चैंपियनशिप में प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया था। खिलाड़ियों का कहना हैं कि पांच वर्ष बाद राज्य खेल अलंकरण के आयोजन से खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ा है, लेकिन उत्कृष्ट खिलाड़ियों की घोषणा नहीं होने से अभी भी कई सीनियर खिलाड़ियों को शासकीय नौकरी से वंचित होना पड़ रहा है। आश्वासन मिला है, लेकिन खिलाड़ियों की चिंता करते हुए राज्य सरकार और विभाग को जल्द उत्कृष्ण खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की जानी चाहिए।
The post नेटबाल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एस मोहन राव को मिला शहीद राजीव पांडेय पुरस्कार… appeared first on ShreeKanchanpath.