देश दुनिया

13 मई को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, जानें क्यों?

उत्तर प्रदेश के उन्नाव 13 मई को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।‌ इस दिन सभी कार्यालय, फैक्ट्री, दुकान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि बंद रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह आदेश जारी किया है। सार्वजनिक अवकाश के बदले साप्ताहिक अवकाश के दिन काम नहीं लेने का भी आदेश दिया गया है। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत आगामी 13 मई को वोट डाले जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने अपने आदेश में बताया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के चतुर्थ चरण में मतदान 13 मई को होगा। मतदान दिवस के दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश 14 नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1981 के अंतर्गत दिया गया है। किसी भी व्यवसाय, व्यापार, औद्योगिक प्रतिष्ठान, ऐसे अन्य प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मचारियों का मताधिकार का प्रयोग किए जाने के उद्देश्य से सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

क्या है मतदान का समय?

उन्नाव में कल 6 विधानसभा है। जिनमें 162 बांगरमऊ, 163 सफीपुर, 164 मोहान, 165 उन्नाव, 166 भगवंतनगर, 167 पुरवा हैं। जहां पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ प्रमुख सचिव श्रम को भी यह पत्र भेजा है।

 1 मई को मजदूर दिवस और महाराष्ट्र दिवस के चलते देश के कई राज्यों में बैंकों बंद रहेंगे। RBI की छुट्टियों की सूची में 1 मई को बैंकों की छुट्टी बताई गई है। भारतीय रिजर्व बैंक के छुट्टियों की कैलेंडर शेड्यूल के अनुसार, बैंक मई 2024 में 14 दिनों तक बंद रहेंगे। इसमें रविवार और दूसरा और चौथा शनिवार शामिल है।RBI के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है। वहीं, उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होनी है। ऐसे में सम्बंधित जिलों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक, मतदान दिवस के दिन सभी व्यावसायिक, औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। उनमें कार्यरत कर्मचारियों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अवकाश देने का प्रावधान है। इसके लिए सभी औद्योगिक संगठनों, प्रतिष्ठान संचालकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। ऐसी फैक्ट्रियां, जिसमें लगातार काम चलता है, वहां के कर्मचारियों को भी अवकाश देना है और उसके बदले किसी दूसरे दिन कार्य नहीं लिया जाएगा।

इन जिलों में आदेश जारी

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के तहत 7 अप्रैल को संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सिकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में सार्वजनिक छुट्टी रहेगी।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button