दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मिस फायरिंग में जवान की मौत हो गई। दरअसल सुरक्षाबलों को जंगल में भारी मात्रा में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर दंतेवाड़ा जिले से एक टीम 24 अप्रैल की रात को निकली थी, लेकिन उसी टीम के एक जवान की बंदूक से गोली चलने के कारण एक डीआरजी जवान की मौत हो गई। वहीं एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार जिला दंतेवाड़ा थाना बारसूर क्षेत्र के अंतर्गत हांदावाडा, हितावड़ा क्षेत्र में बंदूकधारी नक्सलियों के मीटिंग के साथ ही भारी संख्या में नक्सलियों के जमा होने की सूचना पर 24 अप्रैल को दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा की संयुक्त टीम नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान में निकली थी। 24 अप्रैल की रात को नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान लगभग 11 बजे गलती से गोली चलने से डीआरजी दंतेवाड़ा के आरक्षक जोगराज कर्मा व आरक्षक परसूराम अलामी घायल हो गए। रेस्क्यू के दौरान घायल आरक्षक जोगराज कर्मा की शरीर से अधिक खून बह जाने से मृत्यु हो गई एवं घायल आरक्षक परसूराम अलामी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु एयरलिफ्ट कर रायपुर रवाना किया गया है।
The post मिस फायरिंग में एक जवान की मौत और एक घायल, सर्चिंग में निकली थी टीम और हो गया हादसा appeared first on ShreeKanchanpath.