देश दुनिया

मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट

नई दिल्‍ली. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अगले महीने यानी मई 2024 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in May 2024) की लिस्‍ट जारी कर दी है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप मई के लिए छोड़े गए कामों के लिए ब्रांच जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List) जरूर देख लें. इस लिस्‍ट के मुताबिक मई 2024 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे.मई 2024 में बैंकों की कुल 12 दिन की छुट्टियों (Bank Holidays in December) में 4 छुट्टी रविवार के हैं. बता दें कि पूरे देश में 12 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे. आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई अवकाश की सूची (Bank Holidays List) के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं. ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी. वहीं, आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे.मई 2024 में Bank Holidays
आइए जानते हैं कि मई 2024 में किन राज्यों में कब-कब बैंक बंद रहेंगे? लिहाजा, अगले महीने छुट्टी की लिस्ट के आधार पर आप अपने बैंक से जुड़े कामकाज निपटा लें, जिससे आप बेवजह की दिक्कत से बच सकें.5 मई: रविवार8 मई: रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती10 मई: बसव जयंती/अक्षय तृतीया11 मई: दूसरा शनिवार12 मई: रविवार16 मई: राज्य दिवस की छुट्टी के कारण गंगटोक के सभी बैंक बंद रहेंगे.19 मई: रविवार20 मई: लोकसभा आम चुनाव 2024, बेलापुर और मुंबई के सभी बैंक बंद रहेंगे.23 मई: बुद्ध पूर्णिमा25 मई: चौथा शनिवार26 मई: रविवार

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button