*जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों को शासकीय पोस्ट ऑफिस का कराया शैक्षणिक भ्रमण*
कवर्धा दिसंबर 2025। “बैगलेस डे” गतिविधि के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय उड़ियाकला के विद्यार्थियों को शासकीय पोस्ट ऑफिस कवर्धा का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस विजिट का उद्देश्य विद्यार्थियों को किताबों से इतर वास्तविक जीवन कौशल, गतिविधि-आधारित शिक्षा एवं व्यावहारिक ज्ञान से जोड़ना था। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की डाक टिकटों, स्पीड पोस्ट काउंटर, रजिस्ट्रेशन सेक्शन, डाक छंटाई कक्ष, बचत बैंक विंग, पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस, फिलेटली विभाग, तथा ई-मेल, पार्सल प्रबंधन प्रणाली का अवलोकन किया।
पोस्ट मास्टर श्री रमेश टंडन ने विद्यार्थियों को रोचक व उपयोगी जानकारी दी। पोस्ट मास्टर ने पोस्ट ऑफिस की कार्यप्रणाली, डाक सामग्री की प्रक्रिया, पार्सल वितरण प्रणाली तथा वित्तीय सेवाओं के संचालन के बारे में, डाक विभाग कैसे देशभर में संचार, बैंकिंग और सरकारी योजनाओं के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है बारे में जानकारी दी। भ्रमण के दौरान विद्यालय के शिक्षकगण श्री राजेश चौरसिया (कला शिक्षक) एवं सुश्री ऋतु (योग शिक्षिका) भी साथ रहे। विद्यालय के प्राचार्य श्री एन के लांजेवार ने कहा कि इस विजिट का उद्देश्य छात्रों को वास्तविक दुनिया से जोड़ना, आनंदपूर्ण शिक्षा और रचनात्मक अधिगम को प्रोत्साहित करना है। यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी साबित हुआ।
इसके साथ विद्यार्थियों को आज एचडीएफसी बैंक, कवर्धा का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने बैंक के कस्टमर सर्विस सेक्शन, कैश काउंटर, एटीएम सेवाएँ, डिजिटल बैंकिंग, लोन और क्रेडिट सेवाएँ, खाता खोलने की प्रक्रिया, तथा साइबर सुरक्षा और सुरक्षित लेनदेन से संबंधित जानकारी प्राप्त की। बैंक अधिकारियों ने विद्यार्थियों को बताया कि आधुनिक बैंकिंग किस प्रकार देश की अर्थव्यवस्था, व्यक्तिगत बचत और डिजिटल पेमेंट सिस्टम में महत्वपूर्ण योगदान देती है।





