लोकसभा चुनाव को लेकर अब नेताओं के बयान-बाजी तीखे हो गए हैं। दरअसल पहले चरण चुनाव को लेकर बीजेपी जनसभाएं करना शुरू कर दी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजनांदगांव की जनता को संबोधित किया।
सीएम साय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि पाटन की जनता अपने विधायक को खोज रही है और उनके विधायक यहां राजनांदगांव के लोगों को ठगने आए हैं, लेकिन यहां की प्रबुद्ध और देवतुल्य जनता उनके बहकावे में नहीं आएगी, पुनः भाजपा का सांसद बनाकर दिल्ली भेजेगी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राजनांदगांव के मतदाताओं से मेरी मांग है कि कांग्रेस प्रत्याशी को इतने मतों से हराओ कि दुबारा यहां झांकने की भी हिम्मत न कर सके। मुख्यमंत्री ने जनसभा का वीडियो भी जारी किया है….