सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गांव की नई नवेली दुल्हन शादी के बाद पहली बार गाना गाती दिखाई दे रही है. उसकी मधुर आवाज ने माहौल को पूरी तरह भावुक और खुशनुमा बना दिया. दुल्हन की झिझक से भरी मुस्कान और सहज अंदाज़ ने सभी का दिल जीत लिया. घर के बड़े-बुजुर्ग उसे प्यार से देख रहे थे और उसकी सुरीली आवाज सुनकर माहौल और भी पवित्र हो गया.जैसे ही दुल्हन ने गाना खत्म किया, ससुराल वाले खुशी से झूम उठे और जोरदार तालियों से उसकी तारीफ करने लगे.परिवार के लोग गर्व महसूस कर रहे थे कि उनके घर आई बहू न सिर्फ खूबसूरत है बल्कि प्रतिभाशाली भी है. वीडियो इंटरनेट पर आते ही लोगों ने भी उसकी आवाज की जमकर तारीफ की और कहा कि उसकी गायकी में गांव की मिट्टी की खुशबू साफ झलकती है.यह प्यारा सा पल अब सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है
0 2,501 1 minute read





