छत्तीसगढ़

ग्राम सांकरा में पंडित युवराज पांडे द्वारा शिवकथा का आयोजन 7दिसंबर से

ग्राम सांकरा में पंडित युवराज पांडे
द्वारा शिवकथा का आयोजन
7दिसंबर से

सांकरा जोंक,श्रीमद् भागवत समिति सांकरा के द्वारा दिनांक 7दिसंबर 2025से 13दिसंबर 2025तक संगीतमय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है. कथा व्यास छत्तीसगढ़ के गौरव एवं माटीपुत्र राष्ट्रीय कथा वाचक आचार्य पंडित युवराज पांडे जी श्री जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर के द्वारा किया जाएगा । कथा का आयोजन प्रति दिन दोपहर 3बजे से ओवर ब्रिज के पास श्याम नगर सांकरा जोंक में होगा । श्री शिव महापुराण कथा पश्चात् प्रति दिवस भागवत समिति सांकरा के द्वारा भंडारा प्रसाद वितरण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि श्रीमद भागवत समिति सांकरा के द्वारा लगातार 17वर्षों से भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है तथा धीरे धीरे आयोजन भव्य रूप लेने लगा है। संगीतमय शिव महापुराण कथा में
कथा प्रसंग के अंतर्गत दिनांक 7 दिसंबर को प्रथम दिवस भव्य कलश एवं शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। लड़की कीर्तन पार्टी ,कर्मा नृत्य एवं बैंड बाजे के साथ आचार्य पंडित युवराज पांडे जी का स्वागत करते हुए कलश एवं शोभायात्रा निकाला जाएगा।श्रीमद भागवत समिति सांकरा के सदस्यों के द्वारा समस्त ग्राम वासियों एवं आसपास के ग्रामीण जनों से निवेदन किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में कलश एवं शोभायात्रा में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें। कथा के द्वितीय दिवस में आचार्य पंडित युवराज पांडे जी के द्वारा शिव पूजन विधि रुद्राक्ष का महत्व एवं ब्रम्हा नारद संवाद का वर्णन किया जाएगा । कथा प्रसंग अनुसार तीसरे दिन पार्थिव पूजन विधि , दक्ष के तप , शिव वरदान एवं सती तप की कथा सुनाई जाएगी। चौथे दिन शिव विवाह सती देह त्याग सती मोह रामकथा गंगा उत्पति की कथा पार्वती जन्म एवं पार्वती तप की कथा का वर्णन आचार्य जी के द्वारा सुनाया जाएगा। कथा में पंचम दिवस
कामदेव चरित्र शिव विवाह अंधकासुर की कथा श्री कृष्ण कथा बानासुर की कथा का वर्णन किया जाएगा। षष्ठम दिवस शिव कथा में शिव के विभिन्न रूपों की कथा शिव महापुराण का सार का वर्णन आचार्य जी के द्वारा सुनाया जाएगा। श्री शिव महापुराण कथा में सप्तम दिवस पंडित युवराज पांडे जी के द्वारा गीता दान कपिल तर्पण पूर्णाहुति ब्राह्मण भोज एवं चढ़ोत्री आदि कार्यक्रमों का वर्णन किया जाएगा। विदित हो कि श्रीमद भागवत समिति सांकरा के द्वारा विगत 17वर्षों से भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जाता है। कथा सुनने आप पास के गांवों से हजारों लोगों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित होकर कथा श्रवण करते है। कथा पश्चात प्रतिदिन भोजन प्रसादी की व्यवस्था भागवत समिति के द्वारा किया जाता है। कथा का आयोजन में श्रीमद भागवत समिति सांकरा के सक्रिय सदस्य उमाकांत कानूनगो, गजेन्द्र चौधरी, बजरंग अग्रवाल,अभय दुबे, विनोद अग्रवाल,तुलाराम राणा, आलोक कानूनगो, विजय चौधरी, अनिल चौधरी ,मनोज अग्रवाल एवं मनोज प्रधान के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में कलश यात्रा एवं शोभा यात्रा में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने हेतु ग्रामीण जनों को अनुरोध किया गया है। वर्तमान समय में पंडित युवराज पांडे जी के द्वारा अपने कथाओं में छत्तीसगढ़ी में पचारा , जसगीत एवं भगवान जगन्नाथ जी के उड़िया भजन गाया जाता है जो कि बहुत ही प्रसिद्ध हो रहे हैं।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button