जांजगीर चांपा:- प्रसिद्ध कथावाचक श्री प्रदीप मिश्रा द्वारा रायपुर में शिवपुराण हो रहा है, जो 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगा, जिसके लिए 24 दिसंबर से 30 दिसंबर जांजगीर चांपा जिले से वहां जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क वाहन सेवा दे रहा है. रायपुर जाने वाले श्रद्धालुओं को निःशुल्क रायपुर जाने और वापस आने के लिए रोजाना सुविधा दे रहे हैं.
इस तारीख तक होगा कथानिःशुल्क वाहन सेवा दे रहे शिव प्रकाश देवांगन ने लोकल 18 को बताया कि श्री विठ्ठलेश सेवा समिति सीहोर के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक श्री प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) के द्वारा रायपुर में श्री शिवपुराण का भव्य का आयोजन होने जा रहा है, जो 24 से 30 दिसम्बर 2024 तक रायपुर के पुराना धमतरी रोड सेज बहार में होगा, जो प्रतिदिन दोपहर 02 से सायं 05 बजे तक होगा. इस शिव पुराण को सुनने के लिए दूर-दूर से पड़ोसी जिले के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी लाखों लोग सुनने के लिए आते हैं.इन दिन सुबह होगी कथाजांजगीर चांपा जिले के जो श्रद्धालु इस शिव पुराण में जाना चाहते हैं, उनके लिए शिव प्रकाश देवांगन और ओमप्रकाश देवांगन के द्वारा, निःशुल्क वाहन की व्यवस्था की है. जो भी श्रद्धालु इस निःशुल्क वाहन सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं, वह 24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 8.30 बजे तक चांपा के मॉडल विलेज, गांधी भवन पहुंच जाए. वही अंतिम दिन यानि 30 दिसंबर को सुबह कथा जल्दी प्रारंभ हो जाता है. इसलिए चांपा से गाड़ी सुबह 04 बजे निकलेगी. इस निःशुल्क वाहन में जाने के लिए अधिक जानकारी के लिए शिवप्रकाश देवांगन मो. 7974021267, और ओमप्रकाश देवांगन मो. 9424143247 के कॉन्टैक्ट नंबर से संपर्क कर सकते हैं.