गाजियाबाद। लोकसभा क्षेत्र गाजियाबाद के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए संसदीय क्षेत्र तहत हापुड़ जिले की धौलाना विधानसभा क्षेत्र में भी मतदाताओं के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर श्रम विभाग ने सार्वजनिक अवकाश और सामान्य अवकाश घोषित किया है।
उप श्रमायुक्त अनुराग मिश्र ने बताया कि 26 अप्रैल को मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। दूसरे चरण में शुक्रवार को मतदान दिवस पर जिले भर के स्कूल, कॉलेज, औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
स्कूल, कॉलेज और बाजार बंद रहेगा
लोकसभा क्षेत्र के गाजियाबाद, साहिबाबाद, लोनी, मुरादनगर और हापुड़ की धौलाना विधानसभा क्षेत्र में भी अवकाश रहेगा। इसके अलावा बागपत लोकसभा सीट पर आने वाली जिले के मोदीनगर विधान क्षेत्र में भी स्कूल, कॉलेज, बाजार आदि बंद रहेंगे।व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मियों को मतदान के लिए अवकाश भी प्रदान किया जाएगा। व्यवसाय, औद्योगिक प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मचारियों को मताधिकार का प्रयोग किए जाने के लिए मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।उन्होंने कहा कि कोई भी औद्योगिक या व्यापारिक प्रतिष्ठान मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश की एवज में कामगारों से उनके साप्ताहिक अवकाश पर कार्य नहीं कराएगा।