*वाटरशेड महोत्सव 2025 के माध्यम से जनभागीदारी, भूमि एवं जल संरक्षण का संदेश*
कवर्धा, नवंबर 2025। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जलग्रहण मिशन कार्यक्रम अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में वाटरशेड महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को जिले के वाटरशेड परियोजना विकासखण्ड बोड़ला के ग्राम पंचायत शीतलपानी में भूमि एवं जल संरक्षण से संबंधित विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन के दौरान विविध कार्यक्रमों के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला शीतलपानी के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी, रंगोली आदि जल संरक्षण थीम पर कार्य किया गया। उपस्थित आमजन, जनप्रतिनिधि, परियोजना अधिकारी कर्मचारियों एवं जलग्रहण समिति सचिवों के द्वारा स्कूल परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत पौधारोपण एवं श्रमदान किया गया। इस अवसर पर श्री सुकलाल मेरावी, श्री बारे लाल ध्रुव, सरपंच श्री फगन मेरावी, उपसरपंच श्री देवेन्द्र द्वारा भूमि एवं जल सरंक्षण विषयक अपना विचार प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए ग्राम के केराझोरी नाला में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जल संरक्षण संवर्धन संबंधी निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जाकर पूर्व निर्मीत संरचना चेकडेम का लोकार्पण कर संरचना को ग्रामीण कृषकजनों को समर्पित किया गया। जनप्रतिनिधियों एवं परियोजना अधिकारी द्वारा जल के महत्व एवं उपयोगिता तथा भविष्य के लिए जल बचाने के लिए उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। एनजीओ समर्थ चैरिटेबल संस्था का परियोजना एवं ग्रामवासियों के सहयोग से सामुदायिक तालाब, कुंआ एवं नल साफ-सफाई के किये गये कार्यो के संबंध में चर्चा किया जाकर भविष्य में भी जन भागीदारी के माध्यम से जल संरक्षण से संबंधित संरचनाओं की पूर्ण उपयोगिता बनाये रखने का निर्णय लिया गया। भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन-भागीदारी कप एवं जल सरंचनाओ के उपयोगिता के संबंध में सोशल मिडिया में प्रचार-प्रसार कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी गयी। उपस्थित सभी जनों द्वारा जल संरक्षण के सबंध में जल शपथ लिया जाकर पानी बचाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्रीमती सुष्मिता कंवर, श्री आर.एस.वासुरे, श्री उदय दीवान, श्री कन्हैया जायसवाल, श्री संदीप शर्मा, श्री तुकाराम, श्री राकेश श्रीवास सरपंच, श्री कोमल धुर्वे सरपंच, श्री सहबू सरपंच, श्री कांतिलाल, श्री डूमनसिंग, श्री थानसिंग, श्री गुहदर, श्री केदारनाथ, श्री मिथुन भगत, श्री प्रदीप खरे, श्री वीरेन्द्र साहू, श्री संतलाल, श्री फूलसिंग, कु. उषा मेरावी, कु. सुरेखा मेरावी एवं वाटरशेड कमेटी के सदस्य, महिला स्व-सहायता समूह, उपयोगकर्ता दल उपस्थित थे।





