छत्तीसगढ़

वनांचल के होनहारों को बेहतर भविष्य की उड़ान – कबीरधाम पुलिस ने 200 से अधिक बच्चों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा

 

*वनांचल के होनहारों को बेहतर भविष्य की उड़ान – कबीरधाम पुलिस ने 200 से अधिक बच्चों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा*

*शिक्षा ही समाज की असली ताकत है – पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह (आईपीएस)*

कबीरधाम पुलिस द्वारा एक बार फिर सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से समाजहित में उल्लेखनीय एवं प्रेरणादायी पहल की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह (आईपीएस) के निर्देशन में जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र के 200 से अधिक जरूरतमंद एवं मेधावी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्च पुलिस विभाग द्वारा वहन किया जा रहा है। यह प्रयास शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अस्थाई स्कूल के माध्यम से प्रारंभ किया गया है, जिसका उद्देश्य है – इन बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें समाज के सक्षम नागरिक के रूप में तैयार करना।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में, डीएसपी नक्सल ऑप्स श्री संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में यह अभियान सतत रूप से संचालित किया जा रहा है। जिला नोडल अधिकारी डीएसपी श्री संजय ध्रुव ने बताया कि कक्षा 5वीं, 8वीं एवं 10वीं में सफल छात्र-छात्राओं को शहर के उत्कृष्ट विद्यालयों एवं आश्रम-शालाओं में प्रवेश दिलवाया गया है, जहाँ उनकी सम्पूर्ण शैक्षणिक आवश्यकताओं – जैसे शुल्क, ड्रेस, किताबें, स्टेशनरी आदि – की जिम्मेदारी पुलिस विभाग द्वारा ली गई है।

इस अभियान को सफल बनाने में प्रधान आरक्षक घनाराम सिन्हा, अभिजीत सिंह, आरक्षक कृपाराम मरावी, रायसिंह तथा नव आरक्षक लिबरु कोर्राम और करन हेंमला का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिन्होंने बच्चों की पहचान, चयन और समन्वय में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

आज पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं डीएसपी श्री सिद्धार्थ सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अस्थाई स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह ने कहा कि “शिक्षा ही समाज की असली ताकत है। यदि हम बच्चों को सही दिशा और अवसर प्रदान करें, तो वे भविष्य में समाज के लिए मजबूत आधार बन सकते हैं।” उन्होंने कहा कि कबीरधाम पुलिस केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक विकास में भी सक्रिय भागीदारी निभा रही है।

उन्होंने आगे बताया कि यह पहल केवल आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि छात्रों को प्रेरित करने हेतु नियमित मार्गदर्शन सत्र, मोटिवेशनल कार्यक्रम एवं अन्य आवश्यक सहयोग भी दिया जाएगा, जिससे उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास संभव हो सके।

कबीरधाम पुलिस द्वारा चलाई जा रही इस योजना की व्यापक सराहना जिलेभर के अभिभावकों, सामाजिक संगठनों एवं शिक्षाविदों द्वारा की जा रही है। यह पहल यह प्रमाणित करती है कि पुलिस केवल सुरक्षा और कानून व्यवस्था का अंग नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव और विकास की दिशा में भी एक सशक्त कड़ी बन सकती है।

इस प्रयास से न केवल बच्चों के भविष्य को दिशा मिल रही है, बल्कि उन परिवारों को भी नई आशा मिली है, जो आर्थिक कठिनाइयों के चलते अपने बच्चों को आगे नहीं पढ़ा पा रहे थे। पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह ने अंत में बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और हर वर्ष अधिक से अधिक बच्चों को इसमें जोड़ा जाएगा।

यह मानवीय प्रयास कबीरधाम पुलिस की संवेदनशीलता, समर्पण एवं दूरदर्शी सोच का प्रमाण है।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button