जयंती स्टेडियम के सामने मैदान में आयोजित होने वाली पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि 25 से 31 जुलाई तक शिव महापुराण कथा के दौरान लाखों की भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा श्रद्धालुओं के सुगमता व सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए रायपुर, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव की ओर से कथा स्थल तक आने-जाने के लिए मार्ग,पार्किंग एवं डायवर्सन प्लान तैयार किया है।
वीआईपी पास वाले अपने वाहन बेरोजगार तिराहा से प्रवेश कर शहीद पार्क के सामने पार्किंग में खड़ा करेंगे। उतई तिराहा से जवाहर उद्यान चौक तक किसी भी प्रकार के वाहन प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जयंती स्टेडियम कटिंग फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग से कार्यक्रम स्थल जयंती स्टेडियम तक पैदल आना जाना प्रतिबंधित रहेगा। आने वाले श्रद्धालु सेक्टर-6 पुलिस ग्राउंड में गाड़ी खड़ी करके पैदल कथा स्थल जाएंगे
कथा में आने रायपुर और चरोदा से आने वाले श्रद्धालु टाटीबंध, कुम्हारी, पावर हाउस चौक,पावर हाउस अण्डर ब्रिज, मुर्गा चौक, बेरोजगार तिराहा (परिवार चौक) से आकर सेक्टर 6 पुलिस ग्राउंड में गाड़ी खड़ी करेंगे। इसी तरह धमधा, धमधा नाका ओवर ब्रिज,ग्रीन चौक, राजेन्द्र पार्क, वायशेप ब्रिज,सेक्टर 9 चौक, ग्लोब चौक होते सेक्टर 6 पुलिस ग्राउंड में गाड़ी खड़ी करके पैदल कथा स्थल जाएंगे।