ठेठवार समाज की सामाजिक समरसता ओडिशा यात्रा कल से
पाटन। यादव ठेठवार समाज प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में चतुर्थ सामाजिक समरसता ओडिशा यात्रा 22 नवम्बर को सामाजिक ठेठवार भवन रायपुरा से सुबह 05 बजे निकलेगी। इस यात्रा ने शामिल होने पाटन सहित प्रदेश भर के करीब 100 यात्रियों ने पंजीयन कराया है। यात्रा का भव्य स्वागत ओडिशा प्रांत के खरियार रोड में वहां के स्थानीय यादव समाज के सैकड़ों लोगों के द्वारा किया जाएगा। सैकड़ों युवक बाईक रैली निकालेंगे। समाज प्रमुखों को बग्गी में बैठाकर खरियार रोड से सभा स्थल तरबोड़ तक ले जाया जाएगा। इस दौरान रास्ते भर स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा लोक कला का प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सामाजिक विधायकगण के अलावा नवापारा के स्थानीय विधायक भी शामिल होंगे। यात्रा के अनुशासन प्रभारी पाटन निवास बलराम यादव ने बताया कि यात्रा की तैयारी जोर शोर से किया जा रही है। इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य दूरस्थ अंचलों में निवासरत स्वजातीय जनों से भेट मुलाकात, सामाजिक रीति-रिवाजों, जीवन शैली भौगोलिक स्थिति की जानकारी आपसी संवाद शिक्षा रोजगार, मार्गदर्शन परस्पर मेल मिलाप व सामाजिक सक्रियता लाना है। पूर्व में बस्तर यात्रा, सरगुजा यात्रा, मध्यप्रदेश यात्रा का सफल आयोजन हो चुका है। समाज में यात्रा को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा है। यह यात्रा दुर्ग, पाटन, रायपुर, महासमुंद, बागबाहरा, खल्लारी, खरियार रोड़, नुआपड़ा से तड़बोड़ ओडिशा में भव्य सामाजिक सभा का आयोजन किया जाएगा।





