दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने गया नगर कोष्टा तालाब के पास बीती रात डीएसपी क्राइम अलेक्जेंडर किरो के नेतृत्व में पुलिस ने जुआ के फड़ में दबिश देकर 39 जुआरियों को धरदबोचा है। पुलिस ने इन जुआरियों से 9 लाख 25 हजार रुपए सहित विभिन्न कंपनियों के 43 मोबाइल फोन जब्त किया है। दुर्ग सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने सभी जुआरियों को जमानत मुचलके पर रिहा किया।
सिटी कोतवाली दुर्ग थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात को गया नगर दुर्ग स्थित भागवत देशमुख के अड्डे पर दुर्ग पुलिस के द्वारा छापा मारा गया। जहां बड़े पैमाने पर जुआ खेल रहे 39 जुआरियों को धरदबोचा। जुए के फड़ से करीब 9 लाख 25 हजार रुपए नकद जप्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि गया नगर कोष्टा तालाब के पास भागवत देशमुख नामक शख्स के द्वारा लंबे समय से ताश के 52 पत्तियों के जरिए हार जीत का जुआ खिलाया जा रहा था। इस बात की जानकारी पुलिस को होने पर छापामार कार्यवाही की योजना बनाई गई।
रेड की कार्रवाई डीएसपी क्राइम अलेक्जेंडर किरो के नेतृत्व में हुई। सोमवार को आधी रात 12 बजे के आसपास जुआ के फड़ में दबिश दी गई। पुलिस टीम में सिटी कोतवाली थाना और पुलिस लाइन का बल भी शामिल रहा। गया नगर दुर्ग निवासी भागवत देशमुख के अड्डे पर छापा मारा गया। जहां बड़े पैमाने पर जुआ चल रहा था। पुलिस के द्वारा घेराबंदी करके 39 जुआरियों को पकड़ा गया। जांच के दौरान करीबन 9 लाख 25000 रुपए की राशि जप्त की गई है। इसके अलावा जुआरियों से विभिन्न कंपनियों के 43 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। इन मोबाइल फोन की कीमत 2 लाख 5 हजार रुपए रुपए आंकी गई है।

यह हैं पकड़े गए जुअरियों के नाम
पकडे गए जुआरियों में हरीश देशमुख बोरसी, उल्लास गंजपारा, प्रलय राजपुत गया नगर, मिराज अली केलाबाड़ी, दीपक यादव केलाबाडी, सुरेश गिरधारी नगर, बाबा गुप्ता राजीव नगर, डेलेन्द्र कुमार बालोद, महेश कुमार जैन अर्जुंदा, गोलू यादव गिरधारी नगर, राजेश गुजराती खण्डेलवाल कालोनी दुर्ग, रवि साहू पोटियाकला, खेलावन साहू पोटियाकला, फामेश्वर निषाद पोटियाकला बस्ती, तामेश्वर कुमार पोटियाकला बस्ती, कमल गाढा ग्रीन चौक, लक्की राजपुत पदमनाभपुर, प्रशांत जाटव हरना बांधा,आकाश साहू शक्ति नगर, विनोद साहू कन्हैयापुरी, राहुल सिंग वर्मा सुभाष, नितीश देशमुख जवाहर नगर, सुरेन्द्र सुलाखे, ग्रीन चौक, अमन सिंह पवार शंकर नगर, शैलेन्द्र पाण्डेय सेक्टर 5 भिलाई, दिपेश कुमार सोनी जवाहर नगर, हरीश कुमार, बोरसी, सुरेश कुमार चंडी मंदिर, मोहम्मद रफीक राम नगर, अरूण तरोडे डिपरापारा, बंसत कुमार सोनी राम नगर उरला, अभिनव उमरे शंकर नगर, अजय दिवान शंकर नगर, त्रिलोक कामडे उरला, नितेश जैन संगम चौक, शाहिल हिरन खेडे नयापारा, युकेश्वर खरे उरला, चीनू, ठाकुर ग्रीन चौक दुर्ग और भागवत देशमुख गया नगर दुर्ग शामिल है।
The post Breaking News : दुर्ग में पकड़ाया जुआ का बड़ा फड़, 39 जुआरियों से 9 लाख रुपए जब्त appeared first on ShreeKanchanpath.



