कबीरधाम जिले में सड़क निर्माण कार्यों में आई तेजी
सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान
कवर्धा, नवम्बर 2025। राज्य शासन के मंशानुरूप कबीरधाम जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत विभिन्न सड़क निर्माण एवं उन्नयन कार्यों की गति तेज कर दी गई है। वर्षा ऋतु के दौरान बंद अथवा अप्रारंभ रहे कार्यों को पुनः प्रारंभ कर अब तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। सभी सड़कों का निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री रंजीत घाटगे ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में ठाकुर देव चौक (एन.एच. 12ए) से जुनवानी मार्ग होते हुए नवनिर्मित हाईटेक बस स्टैण्ड से ठाठापुर मार्ग जुनवानी जंक्शन तक लगभग 4.20 किलोमीटर लंबाई की सड़क का कार्य तेज गति से जारी है। इसके साथ ही विभाग द्वारा चिल्फी-रेंगाखार-साल्हेवारा मुख्य जिला मार्ग की 27.80 किलोमीटर लंबाई में नवीनीकरण एवं उन्नयन कार्य किया जा रहा है। इस मार्ग के सुधरने से कबीरधाम जिले के ग्रामीण अंचलों में परिवहन और व्यापारिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी।
इसी प्रकार कवर्धा बायपास (पुराना) मार्ग की 1.30 किलोमीटर लंबाई में मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिससे शहर के भीतर भारी वाहनों का दबाव कम होगा और सुगम यातायात सुनिश्चित होगा। इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न ग्रामीण सड़क निर्माण कार्यों को भी प्राथमिकता दी गई है। खोलवा से कुम्हारी मार्ग लंबाई 2.30 किलोमीटर, पिपरिया से गांगपुर मार्ग लंबाई 3.80 किलोमीटर और बानों से कान्हाभैरा मार्ग लंबाई 6.70 किलोमीटर का सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है।
सभी सड़कों के निर्माण कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क और आवागमन सुचारु हो सके। श्री घाटगे ने बताया कि न केवल नए मार्गों का निर्माण हो रहा है, बल्कि पुराने मार्गों पर बी.टी. पैच रिपेयरिंग कार्य भी निरंतर किया जा रहा है, जिससे सड़कों की गुणवत्ता और आयु में वृद्धि होगी। सभी कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है और निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आगामी दिसंबर 2025 तक जिले के सभी स्वीकृत सड़क कार्य पूर्ण कराने का लक्ष्य रखा गया है ताकि नागरिकों को सुरक्षित, सुगम और गुणवत्तापूर्ण सड़क सुविधाएं मिल सकें।





