बिहार-बंगाल में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR को जल्द मिलेगी जहरीली हवा से मिलेगी राहत!
मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात मोंथा के अवशेष से गंगीय पश्चिम बंगाल के उत्तरी भागों पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र, शनिवार शाम तक उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे अपनी तीव्रता कम करने की संभावना है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर बंगाल के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल और बिहार के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.
नवंबर में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि देश के बड़े हिस्सों में सामान्य से कम अधिकतम तापमान रहने की संभावना है. हालांकि, अधिकांश क्षेत्रों में सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान की उम्मीद है. एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में, आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि नवंबर में देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम अधिकतम तापमान की भविष्यवाणी की गई है. महापात्र ने कहा कि केंद्रीय और पूर्वी भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर में कमजोर ला नीना स्थितियां बनी हुई हैं. ला नीना स्थितियां दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक बनी रहने की संभावना है.
झारखंड में बारिश का अलर्ट
IMD के दैनिक बुलेटिन में कहा गया है, ‘छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के अवशेष के रूप में बने निम्न दबाव क्षेत्र से उत्तरपूर्वी झारखंड और आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. अगले 12 घंटों में यानी कि आज निम्न दबाव क्षेत्र बिहार पहुंच सकता है, जिसकी वजह से पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी बिहार में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की भी संभावना है. अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा.





