भिलाई। तमिलनाडू के चेन्नई में 5 से 9 नवंबर 2025 तक 23वीं एशिया मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता इस प्रतियोगिता मास्टर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली भारतीय टीम के मैनेजर के रूप में भिलाई के वरिष्ठ एनआईएस एथलेटिक्स कोच ताजुद्दीन को चुना गया है।
बता दें भिलाई में रहने वाले ताजुद्दीन पिछले कई वर्षों से मास्टर्स एथलेटिक्स के लिए काम कर रहे हैं। एथलेटिक्स के क्षेत्र में पिछले 40 वर्षों का लंबा अनुभव उनके पास है। एइनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ मास्टर्स एथलीटों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। मास्टर्स एथेलेटिक्स को नए आयाम देने वाले ताजुद्दीन को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भारतीय टीम का मैनेजर बनाया गया। मास्टर्स एथलेटिक फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी डेविड प्रेमनाथ द्वारा पत्र देकर सूचित किया गया। ताजुद्दीन छत्तीसगढ़ मास्टर एथलेटिक्स संघ के सचिव भी हैं। इनकी नियुक्ति पर संघ के पदाधिकारियों व विभिन्न खेल संघों ने इन्हें बधाई दी है।
आदेश की प्रति


The post एशिया मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में भारतीय दल के मैनेजर होंगे ताजुद्दीन appeared first on ShreeKanchanpath.




