देश दुनिया

बेंगलुरु में इंजीनियर ने ऑनलाइन मंगाया था 186000 का मोबाइल, डिब्बा खोलते ही खुशी की जगह टेंशन में आया शख्स

अगर आप किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से महंगा सामान ऑर्डर कर रहे हैं। तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आप उसकी अनबॉक्सिंग कैमरे के सामने ही करें, ताकी आप किसी भी प्रकार के Scam से बच सकें। वैसे तो अमेजन एक भरोसेमंद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म माना जाता है। लेकिन ऑर्डर के बुक होने से लेकर उसकी शिपिंग और फिर डिलीवरी के बीच में वह कई हाथों से होकर गुजरता है।ऐसे में ऑर्डर में Scam होने की गुंजाइश जरूर होती है। लेकिन ऐसा बहुत कम ही होता है कि कस्टमर को उसके 1 लाख 87 हजार रुपये के महंगे मोबाइल की जगह टाइल भेजी जाए। लेकिन बेंगलुरु से वायरल एक वीडियो और उसे लेकर बताई जा रही, जानकारी के मुताबिक एक कस्टमर के साथ ऐसा ही Scam हुआ है। जिस पर कंपनी और लोकल पुलिस ने भी एक्शन लिया है।इस वीडियो में कस्टमर जैसे ही अपने महंगे फोन की अनबॉक्सिंग शुरू करता है। परत-दर-परत हटाने के बाद उसे जब वह डिब्बे को अंदर से अपना फोन निकालने के लिए खोलता है, तो उसमें से फोन की जगह एक टाइल्स निकलती है, जिस बीच से हल्का-सा काटने की कोशिश की गई होती है। करीब 1 मिनट की यह वीडियो इसी के साथ खत्म हो जाती है।@karnatakaportf के X पोस्ट के मुताबिक, बेंगलुरु के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की दिवाली उस समय खराब हो गई जब उन्हें अमेजन से ऑर्डर किए गए ₹1.87 लाख के सैमसंग स्मार्टफोन की जगह टाइल का एक टुकड़ा मिला। क्रेडिट कार्ड से पूरा भुगतान करने वाले प्रेमानंद ने त्योहार से एक दिन पहले 19 अक्टूबर को सीलबंद पैकेज खोला तो अंदर एक संगमरमर की टाइल मिली। हालांकि उन्होंने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल और लोकल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और बाद में अमेजन ने अमाउंट वापस कर दिया। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर ऑनलाइन शॉपिंग के बदसूरत पक्ष को उजागर किया जहां सुविधा अक्सर विश्वास की कीमत पर आती है। यह पोस्ट भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

अमेजन ने पैसे लौटा दिए…

X पर @dpkBopanna नाम के यूजर ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- बेंगलुरु के एक तकनीकी विशेषज्ञ ने @amazonIN से स्मार्ट फोन ऑर्डर किया था। उसे बदले में पत्थर की टाइल मिली। एफआईआर दर्ज। सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 7 की कीमत उसे 186,999 रुपये पड़ी। उसने अनबॉक्सिंग का वीडियो रिकॉर्ड किया, अमेजन ने पैसे वापस कर दिए, लेकिन पुलिस जांच जारी रखे हुए है।अब तक इस पोस्ट को साढ़े 7 लाख के ऊपर व्यूज मिल चुके हैं। जबकि 10 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक भी किया है। वहीं पोस्ट पर साढ़े 500 से अधिक कमेंट्स भी आए हैं।कमेंट सेक्शन में यूजर्स जहां एक तरफ अमेजन से उसकी सुविधाओं को और सुरक्षित और पुख्ता करने के लिए कह रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पैसे लौटाने के लिए कंपनी की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अमेजन ने पैसे वापस कर दिए… यह अच्छी बात है। दूसरे यूजर ने कहा कि यह झूठ लगता है, अमेजन/फ्लिपकार्ट हमेशा ओपन बॉक्स डिलीवरी करते हैं।

तीसरे यूजर ने लिखा कि जैसा कि उन्हें करना भी चाहिए। अमेज़न को अपने उत्पादों की सुरक्षा और ज्यादा सुनिश्चित करने की जरूरत है। चौथे यूजर ने कहा कि लोग हमेशा कोई भी पार्सल खोलते समय वीडियो रिकॉर्ड करते हैं, खासकर जब वह महंगा हो।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है।  जगन्नाथ डॉट कॉम किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button