हाथों को सजाने के लिए महिलाएं चूड़ियां पहनती हैं. चूड़ी शृंगार का अहम हिस्सा है और सुंदर चूड़ियां लुक को भी खूबसूरत बनाती हैं. रोजाना के इस्तेमाल या फैशन बदलने की वजह से कई बार पुरानी चूड़ियां अलमारी या ड्रेसिंग टेबल के ड्रॉअर में पड़ी रह जाती हैं. जिन चूड़ियों को आपने पहनना छोड़ दिया है उससे आप अलग-अलग चीजों को बना सकती हैं. आप अपनी क्रिएटिविटी और कुछ सामान की मदद से पुरानी चूड़ियों का दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं. तो आइए जानते हैं पुरानी चूड़ियों को आप कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं.
घर को सजाने के लिए लोग कैंडल का इस्तेमाल करते हैं और खूबसूरत कैंडल स्टैंड से घर का डेकोरेशन और सुंदर लगता है. आप पुरानी कांच या मेटल की चूड़ियों से कैंडल स्टैंड को बना सकती हैं. आप चूड़ियों को एक के ऊपर एक गोंद की मदद चिपकाएं. इसके ऊपर आप मोटे कार्डबोर्ड को लगा दें.
ज्वेलरी होल्डर को कैसे तैयार करें
अगर आपको भी टाइम पर इयररिंग या चेन नहीं मिल पाते हैं तो आप चूड़ियों से ज्वेलरी होल्डर को बना सकते हैं. इसके लिए आप एक मोटे कार्डबोर्ड बेस को लें. चार-पांच पुरानी चूड़ियों को चिपकाएं. अब इसे आप कार्डबोर्ड पर चिपका दें. इसे आप इयररिंग को रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. ब्रेसलेट और रबर बैंड को आप अंदर रख सकते हैं.
स्टेशनरी होल्डर कैसे बनाएं
आप स्टडी टेबल पर पेन रखने के लिए भी चूड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. कांच, प्लास्टिक या मेटल चूड़ियों को एक साथ जोड़कर पेन स्टैंड को तैयार कर सकते हैं. आप इसमें पेन, पेंसिल, स्केल को रख सकते हैं. आप इसे मोतियों से भी सजा सकते हैं.
होम डेकोरेशन की चीजों को कैसे बनाएं?
घर सजाने के लिए भी आप चूड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इससे सुंदर वॉल हैंगिंग को बना सकते हैं. आप चूड़ी को धागे से लपेट लें और मनपसंद डिजाइन में चूड़ियों को जोड़ लें. आप धागे, मिरर और मोतियों की मदद से इसे सजा सकते हैं.
नई चूड़ियों को कैसे तैयार करें
आप पुरानी चूड़ी से नई चूड़ी को बना सकते हैं. आप दो या तीन चूड़ी को जोड़ें और फिर सिल्क के धागे से लपेट लें. इसके बाद आप इसे मोती से सजा सकते हैं.





