Blog

CG News : सूरजपुर में जुआ रेड के दौरान युवक की मौत, पुलिस से बचने भागा, कुएं में गिरने से गई जान

गुस्साए लोगों ने थाने में किया हंगामा और तोड़फोड़, थाना प्रभारी के सिर पर आई चोट

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में जुअ रेड के दौरान युवक की मौत हो गई। दरअसल पुलिस की टीम जुआरियों को पकड़ने के लिए पहुंची तो बचने के लिए सभी भागे। इस दौरान एक युवक कुएं में गिर गया और इसके कारण उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए। लोगों ने न सिर्फ पुलिस कार्रवाई का विरोध किया बल्कि थाने में जमकर बवाल किया। इस दौरान थाना प्रभारी को भी चोटें आई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना जिले के जयनगर थाना क्षेत्र की है। दिवाली पर जुआरियों पर रेड के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा है। इस दौरान जयनगर थाने की पुलिस टीम रविवार की शाम कुंजनगर में बड़े स्तर पर जुआ खेले जाने की सूचना पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी। पुलिस टीम को देखकर जुआ खेल रहे ग्रामीण और मौके पर मौजूद अन्य लोग भागने लगे। इस दौरान एक युवक कुएं में गिर गया। रात का अंधेरा होने के कारण कुछ पता नहीं पाया लेकिन बाद में जब युवक की तलाश की गई तो वह कुएं में डूबा हुआ मिला। किसी तरह ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला।

मृतक युवक की पहचान बाबूलाल के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि बाबूलाल घर का इकलौता बेटा था। पुलिस छापेमारी के दौरान डर की वजह से वह भागा और कुएं में गिर गया, लेकिन पुलिस ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। बाबूलाल की मौत से नाराज ग्रामीणों ने जयनगर थाने के बाहर उग्र प्रदर्शन किया। देखते ही देखते भीड़ ने थाने परिसर में जमकर तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान पुलिस कर्मियों को भी चोट आई है। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे को करीब पांच घंटे तक जाम रखा, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

Untitled design

पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कई बार अपील की, लेकिन जब भीड़ नहीं मानी और पत्थरबाजी शुरू कर दी, तब पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। घटना में कई ग्रामीण घायल हो गए, वहीं ग्रामीणों की पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए। घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के कारण युवक की जान गई है और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

The post CG News : सूरजपुर में जुआ रेड के दौरान युवक की मौत, पुलिस से बचने भागा, कुएं में गिरने से गई जान appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button