गौरेला पेंड्रा मरवाही। साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने जनसमस्याओं, शिकायतों एवं मांगों से संबंधित आवेदनों का समय-सीमा के भीतर परीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए। उन्होंने गत दिनों राजधानी रायपुर में आयोजित कलेक्टर कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्य संस्कृति में सुधार लाने, कार्यालयीन समय का पालन सुनिश्चित करने, हितग्राहीमूलक योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन, विभिन्न योजनाओं के तहत जिले को प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि लाने आदि के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम में शामिल सेवाओं का निराकरण समय-सीमा के भीतर होना चाहिए। प्रकरण लंबित होने पर अधिनियम के तहत दण्ड-जुर्माना अधिरोपित किया जाएगा।
कलेक्टर ने स्कूली बच्चों को जारी जाति प्रमाण पत्र की विकासखंडवार समीक्षा करते हुए कहा कि जाति प्रमाण पत्र का आवेदन अनावश्यक रूप से वापस नहीं होना चाहिए। चेक लिस्ट के अनुसार आवेदनों को पोर्टल पर अपलोड करें, वापस होने की स्थिति में कारण बताते हुए वापस करें, जिससे आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति हो सके। उन्होंने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को तहसीलदारों से समन्वय करके शत प्रतिशत स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र जारी करने कहा।
कलेक्टर ने कहा कि आगामी 15 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ होगा। गिरदावरी सत्यापन के लिए जिन अधिकारियों की ड्यटी लगाई गई है, वे पटवारी, कोटवार, रोजगार सहायक से सहयोग लेकर मौके पर जाकर दो दिन के भीतर सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लें। उन्होंने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी को धान खरीदी प्रारंभ होने से पूर्व सभी समितियों में चेक लिस्ट के अनुसार सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने टीबी उन्मूलन अभियान के तहत स्वैक्षिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को निक्षय मित्र बनाकर टीबी मरीजों को गोद लेने और उन्हें सुपोषण किट प्रदान करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने पीएम जनमन योजना, धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं आदि कर्मयोगी अभियान के तहत चिन्हित ग्रामों के शत प्रतिशत हितग्राहियों को सभी विभागों की हितग्राहीमूलक योजनाओं से 31 मार्च 2026 तक संतृप्त करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाते हुए 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने, पीएम सुपोषण योजना के तहत सभी स्कूलों में नेवता भोज आयोजित करने, शाला विकास समिति की नियमित रूप से बैठक आयोजित करने, नगरीय निकायों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण की नियमित रूप से समीक्षा करने, शासकीय कार्यालयों के बिजली बिल का भुगतान समय पर सुनिश्चित करने आदि के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत मुकेश रावटे, प्रभारी अपर कलेक्टर अमित बेक, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहीरे, एसडीएम पेण्ड्रारोड विक्रांत अंचल, एसडीएम मरवाही निकिता मरकाम सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।
The post कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने जनसमस्याओं, शिकायतों व मांगों से संबंधित आवेदनों का परीक्षण कर निराकरण करने दिए निर्देश appeared first on ShreeKanchanpath.



