भिलाई। दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूटी सवार मां-बेटी को ट्रेक्टर ट्रॉली चपेट में आ गई और दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसा मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे के आसपास की है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आनन फानन में मां-बेटी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 5 निवासी विकास साहू (30) अपनी पत्नी और डेढ़ साल की बेटी के साथ स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था। दयानंद आर्य उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास पहुंचा था कि सामने से एक ट्रेक्टर ट्रॉली आ रही थी। ट्रॉली में मिट्टी भरा हुआ था। ट्रेक्टर को देख विकास साहू ने ब्रेक लगाया तो उसकी पत्नी व बेटी स्कूटी से गिर गई और ट्रेक्टर ट्रॉली के पहियो के नीचे आ गई। गंभीर रूप से घायल मां बेटी को पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उससे पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी। इधर मामले में कोतवाली पुलिस ने ट्रेक्टर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
The post दुर्ग में बड़ा हादसा : ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आईं स्कूटी सवार मां-बेटी… मौके पर मौत appeared first on ShreeKanchanpath.