“दिव्य आकर्षक चैतन्य देवियों की झांकी”
सांकरा जोंक
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा चैतन्य देवियों की भव्य झांकी का आयोजन सांकरा में रखा गया है। दिनांक 27 सितंबर को झांकी का उद्घाटन सांकरा के सरपंच श्री सतपाल सिंह छाबड़ा एवं श्री विजय चौधरी जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।दिनांक 28 सितंबर को झांकी का अवलोकन ब्रह्माकुमारी संस्था से सरायपाली सेवा केंद्र प्रभारी बी के अहिल्या दीदी एवं बी के सुनीता दीदी,श्री कैलाश अग्रवाल जी एवं श्री मनोज बारीक जी के द्वारा किया गया। दिनांक 29 सितंबर को श्री गजाधर बारीक एवं श्री विनोद सांवड़िया जी द्वारा झांकी का अवलोकन किया गया।दिनांक 30 सितंबर को झांकी का अवलोकन जनपद सदस्य श्री कंवलजीत सिंह एवं श्री पुरुषोत्तम घृतलहरे जी द्वारा किया गया। इस झांकी का दर्शन करने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग आ रहे हैं। झांकी के साथ अति रोचक आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है। जिसमें ये बताया गए है कि हम किस तरह से आध्यात्मिक अभ्यास के द्वारा जीवन में सुख शांति प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही ब्रह्मकुमारीज संस्था द्वारा सांकरा में ही सुखद एवं स्वस्थ जीवन शैली के लिए 3 अक्टूबर से निःशुल्क राजयोग मेडिटेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सांकरा स्थित ब्रह्माकुमारी संस्था के सेवा केंद्र प्रभारी बी के भुवनेश्वरी दीदी ने इस राजयोग शिविर का लाभ लेने की अपील की है।

0 2,562 1 minute read