देश दुनियाछत्तीसगढ़

चक्रपूजा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु बनी रणनीति, युवा प्रकोष्ठ का गठन

चक्रपूजा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु बनी रणनीति, युवा प्रकोष्ठ का गठन

सांकरा जोंक, कुंभकार महासंघ फुलझर अंचल का एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी 25 नवंबर से प्रारंभ होने वाले तीन दिवसीय चक्रपूजा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु आयोजित किया गया। बैठक का संचालन धर्मेन्द्रनाथ राणा अध्यक्ष कुंभकार महासंघ फुलझर अंचल के नेतृत्व में तथा संरक्षक श्री बाबूलाल राणा की अध्यक्षता में हुआ।

बैठक में समाज के उत्थान और महोत्सव की भव्यता हेतु अनेक विषयों पर गहन चर्चा की गई। महासंघ की नियमावली के संशोधन पर विचार करते हुए एक समिति गठित कर संशोधन की जिम्मेदारी अध्यक्ष को सौंपी गई। युवा शक्ति को संगठन से जोड़ने हेतु एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए श्री अशोक कुमार राणा को युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्हें संरक्षक द्वय बाबूलाल राणा और लक्ष्मीनारायण पांडे द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

चक्रपूजा महोत्सव के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी पदाधिकारियों व सामाजिक जनों से सक्रिय सहयोग का आह्वान किया गया। बैठक में महासंघ के उपाध्यक्ष श्रवण कुमार राणा और पुरुषोत्तम पांडे, महासचिव केदारनाथ राणा, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद राणा, सह सचिव क्षीरसागर राणा, कार्यकारिणी सदस्य गजानंद पांडे, नंदलाल राणा, राजेंद्र राणा, संजय राणा, नारायण राणा, सभापति हृषिकेश राणा तोषगांव, गोवर्धन राणा बोंदा, सुशील राणा सांकरा, अमर राणा सेमलिया, हारालाल राणा कनकेवा, हृदयानंद राणा राफेल, सचिव तीरथ राणा कनकेवा, सभापति चंद्रशेखर पांडे गढ़फुलझर, सचिव बनमाली पांडे गढ़फुलझर, मीडिया प्रभारी अशोक राणा, रघुवर राणा, पुरुषोत्तम राणा, घसीया राणा, घुराऊ राणा, ननकी राणा, राधेश्याम राणा, देवाचन राणा, देवानंद राणा, सालीकराम राणा, ब्रिजलाल राणा, भारत राणा, दिलीप कुमार राणा, नराजन राणा, उग्रसेन राणा, घाशीराम राणा, भागबतीया राणा, लखन राणा, कलप राम राणा, रुखमण राणा, प्रेम सागर राणा, बुधलाल राणा, दुखवाद शोभीत राणा, पुनीतराम राणा, कुमरमणी राणा, सचिव लोचन राणा, रामनाथ राणा सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।

बैठक में सभी ने समाज की एकता, सांस्कृतिक समृद्धि और आध्यात्मिक उत्थान के लिए तन-मन-धन से सहयोग देने का संकल्प लिया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अशोक कुमार राणा द्वारा प्रदान की गई।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button