देवरिया: एसएस मॉल के मालिक उस्मान गनी और धर्म परिवर्तन गैंग से जुड़ी नई बातें सामने आ रही हैं। मॉल में काम करने वाले मैनेजर दातात्रेय गुप्ता ने 2013 में मुस्लिम धर्म अपना लिया था। उनका नाम अब अब्दुलर्रहमान हैं। पत्नी गायत्री से गुलशन फातिमा बन चुकी है। दोनों बेटे भी इसी धर्म को मानते हैं। गायत्री इस मामले में पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाई गई थी जिस पर वह बुर्का पहनकर आई।म्यूजिक से एमए की पढ़ाई की है। मुस्लिम धर्म क्यों और कैसे अपनाया, इस बारे में सच्चाई बताने से वह कतरा रही थी। वह बार-बार एक ही बात दोहरा रही थी। उनका दावा है कि पहले वह हिंदू देवी-देवताओं में आस्था रखती थी, मगर वर्ष 2013 में रात को उसके सपने में सफेद कपड़े पहनकर कोई आया और कलमा पढ़ाया, इसके बाद उन्होंने मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया।
घर पर था एसएस मॉल के मालिक का आना-जाना
कोतवाली में दत्तात्रेय गुप्ता और दोनों बेटे पजामा-कुर्ता तथा मुस्लिम धर्म की टोपी पहनकर आए थे। गायत्री ने दावा किया कि 2025 में वह एसएस मॉल के मालिक से जुड़ी। उसका घर में आना जाना था। पुलिस धर्मांतरण के पीछे के कारणों और नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है। दंपती के बयानों और पुलिस जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में कई सवाल अभी भी अनसुलझे हैं, जिनका जवाब पुलिस तलाश रही है





